कोई नहीं save कर पाएगा आपका नंबर, Whatsapp लेकर आ रहा है नया फीचर

लखनऊ, अमृत विचारः देशभर में लोग सबसे ज्यादा किसी ऐप का इस्तेमाल करते हैं वो व्हाट्सऐप है। मैसेज, फोटो और वीडियो या डॉक्यूमेंट्स की शेयरिंग करने के लिए व्हाट्सऐप का ही इस्तेमाल किया जाता है। व्हाट्सऐप अब एक बार फिर एक नए फीचर के साथ लोगों के बीच आने वाला है। व्हाट्सऐप पर बात करते हुए दो लोगों को एक-दूसरे का नंबर शो होता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। दरअसल, व्हाट्सऐप के नया प्राइवेसी फीचर लॉन्च कर रहा है। इससे बाद कोई भी आपका नंबर नहीं जान पाएगा। आइए आपको इस नए फीचर के बार में बताते हैं।
नया फीचर कैसे करेगा काम
आपको बता दें कि WhatsApp के Android और iOS बीटा वर्जन वाली डिवाइज में इस यूजरनेम वाले प्राइवेसी फीचर देखी गई है। यह फीचर इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स जैसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पहले से ही है। जहां लोग एक-दूसरे को यूजरनेम से ही सर्च करते हैं। ऐसे में दूसरे यूजर्स का मोबाइल नंबर शो नहीं होता है। अब वाट्सऐप यूजर्स भी यूजरनेम के जरिए ही लोगों को सर्च कर पाएंगे। यह फैसला व्हाट्सऐप ने दुनियाभर में बढ़ते साइबर फ्रॉड को देखते हुए लिया है।
नहीं जान पाएगा कोई आपका नंबर
व्हाट्सऐप पर एक-दूसरे से चैटिंग के लिए या फिर किसी को किसी ग्रुप में एड करने के लिए पहले आपके पास उसका नंबर होना जरूरी होता था। लोग ग्रुप से एक-दूसरे का नंबर सेव आसानी से कर लेते थे, लेकिन अब इस नए प्राइवेसी फीचर के आने के बाद लोग ग्रुप में एड किसी भी मेंबर का फोन नंबर सेव नहीं कर पाएंगे। वहीं नंबर की जगह अब आपको उसका यूजरनेम दिखाई देगा।
Username से होगी पहचान
इस नए फीचर के आने के बाद मोबाइल नंबर की जगह पर अब यूजरनेस ही लोग एक-दूसरे को सर्च कर पाएंगे। बता दें कि व्हाट्सऐप यूजर्स को चैटिंग के साथ UPI सर्विस भी ऑफर करता है। ऐसे में साइबर फ्रॉड करने वालों के हौसले ज्यादा बुलंद हो गए थे। वहीं कोई भी अनजान शख्स आप का मोबाइल नंबर पाकर आपको रैनडम कॉल या मैसेज करके परेशान करता था। इसीलिए इस नए प्राइवेसी फीचर के आने के बाद अब आपका नंबर किसी भी गलत हाथ में नहीं जाएगा।
यह भी पढ़ेः Zepto यूजर्स को बना रहा बेवकूफ, क्या बोली हॉर्स पावर की सीईओ