हमीरपुर समानांतर हाईवे बजट में शामिल...यहां से होते हुए जाएगा, कानपुर, फतेहपुर के 68 गांवों की भूमि अधिग्रहण प्रस्तावित...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

रमईपुर से ग्रीन फील्ड हाईवे निर्माण को मंजूरी मिलने के पूरे आसार

कानपुर, अमृत विचार। रमईपुर से हमीरपुर होते हुए कबरई तक प्रस्तावित फोरलेन समानांतर हाईवे को बजट में शामिल कर लिया गया है। नेशनल प्लनिंग ग्रुप की मंजूरी और बजट में परियोजना शामिल होने से अब जल्द ही इसके अलाइनमेंट को मंजूरी मिल जाएगी। अलाइनमेंट मंजूरी के साथ डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट स्वीकृत होगी और परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिन गांवों की भूमि का अधिग्रहण होना है उनका चयन भी हो चुका है।  

परियोजना को मूर्त रूप देने के लिए तीन अलाइनमेंट बनाए गए हैं। रमईपुर के पास से रिंग रोड से वर्तमान सड़क के दाहिनी तरफ या बाईं तरफ से समानांतर हाईवे बनाने का प्रस्ताव है जबकि एक प्रस्ताव वर्तमान सड़क को ही चौड़ृा करने का है। वैसे रमईपुर से ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट को ही हरी झंडी मिलने के आसार हैं। वहां से सड़क बनने पर 112 किलोमीटर लंबाई होगी जबकि वर्तमान सड़क को चौड़ा करने पर 120 किलोमीटर लंबाई हो जाएगी। 

वैसे 112 किलोमीटर वाले अलाइनमेंट के लिए कानपुर, फतेहपुर, हमीरपुर व महोबा जनपदों की छह तहसीलों के 68 गांवों की भूमि का अधिग्रहण प्रस्तावित है। यदि वर्तमान हाईवे को चौड़ा किया जाता है तो घाटमपुर समेत कई कस्बों के बाहर बाईपास बनाना पड़ेगा। इनमें रमईपुर, ओरियारा, बिधनू, पतारा, घाटमपुर और सजेती में बाईपास बनाना ही पड़ेगा। जबकि समानांतर हाईवे बनाने पर उसे रिंग रोड से ही रमईपुर से जोड़कर शुरू किया जा सकता है।  

112 किलोमीटर के हाईवे के लिए करीब 37 सौ करोड़ रुपये बजट का आंकलन है। फिलहाल परियोजना को बजट में शामिल किया गया है। डीपीआर स्वीकृत होने के बाद बजट आवंटन होगा। 112 किलोमीटर के हाईवे को बनाने के लिए चार बड़े, छह छोटे पुल बनेंगे। साथ ही चार फ्लाईओवर और एक रेलवे ओवरब्रिज के साथ 21 अंडरपास बनाए जाएंगे, ताकि लोगों को हाईवे क्रॉस करने में आसानी हो। इस हाईवे के बन जोन से लखनऊ, कानपुर से हमीरपुर होते हुए छतरपुर के रास्ते भोपाल तक आवागमन सुगम हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- कानपुर में फर्जीवाड़ा कर बड़े कारोबारी से 22 करोड़ रुपये हड़पे: आरोपितों ने पूर्व में भी आशाराम बापू के नाम पर की बेईमानी, खंजाची जय बाजपेई का भी आया नाम...

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति