Etawah: घर में बंद रखी टीवी में हुआ धमाका, आसपास के लोग घरों से निकले बाहर, पूछा- क्या हुआ, क्या हुआ

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

इटावा, अमृत विचार। भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामायन में शनिवार की दोपहर घर के कमरे में जोरदार धमाके की आवाज से परिजनों समेत आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। बाद में परिजनों ने कमरे का दरवाजा खोल कर देखा तो कई माह से बंद रखी रंगीन टीवी के परखचे पूरे कमरे में बिखरे पड़े थे। गनीमत रही कि घटना के दौरान परिवार के सदस्य दूसरे कमरे में बैठे हुए थे, जिसके कारण एक बड़ा हादसा टल गया।
   
गृहस्वामी अनुज दीक्षित ने बताया कि उनके घर के एक कमरे में रंगीन टेलीविजन कई माह से बन्द स्थिति में रखी थी। कमरा बाहर से बन्द था। इसी बीच अचानक उनकी टीवी में जोरदार धमाके के साथ ब्लास्ट हो गया, जिससे टीवी के परखचे पूरे कमरे में बिखर गए और कुछ गरम कपड़े भी जल गए। घबराए परिजनों ने किसी तरह पानी आदि डाल कर आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि ब्लास्ट के दौरान कमरा बन्द था और कमरे में कोई नहीं था। इस कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें- तेजी से दौड़ेगा एमएसएमई विकास का पहिया, उद्यमी बोले- बजट से अर्थव्यवस्था को मिलेगी गति

 

संबंधित समाचार