नागरिक उड्डयन मंत्री से मिले सांसद रमेश अवस्थी, बोले- कानपुर से इन शहरों के लिए शुरू की जाए फ्लाइट...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। सांसद रमेश अवस्थी ने रविवार को नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से मुलाकात कर कानपुर से नई उड़ानों की मांग की। सांसद रमेश अवस्थी ने कानपुर से अमृतसर, कोलकाता के लिये फ्लाइट शुरू करने को कहा और साथ ही दिल्ली के लिए सुबह की एक अतिरिक्त फ्लाइट शुरू करने का आग्रह किया। रमेश अवस्थी ने बताया कि कानपुर एक प्रमुख औद्योगिक और व्यापारिक केंद्र है। जहां से देश के विभिन्न हिस्सों में आवागमन की भारी मांग है। 

वर्तमान में उपलब्ध उड़ानें यात्रियों की जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रही हैं। विशेष रूप से, व्यापारियों, उद्यमियों और आम नागरिकों को सुबह की अतिरिक्त उड़ान की आवश्यकता है, ताकि वे अपने गंतव्य पर समय पर पहुंचकर अपने कार्य निपटा सकें। सांसद ने बताया कि मंत्री राम मोहन नायडू ने मांग को गंभीरता से सुना है और शीघ्रता से कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। 

उन्होंने कहा कि कानपुर से अतिरिक्त उड़ानों की आवश्यकता को देखते हुए मंत्रालय जल्द ही इस दिशा में उचित कदम उठाएगा, जिससे कानपुर के नागरिकों और व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी। सांसद रमेश अवस्थी ने मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कानपुरवासियों की यह लंबे समय से मांग रही है और इसके पूरा होने से न केवल व्यापार को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि आम यात्रियों को भी बेहतर यात्रा सुविधा प्राप्त होगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur में वरिष्ठ साहित्यकार आनंद शुक्ला बोले- कविता को बंदरिया की तरह नचाते हैं कुमार विश्वास

 

संबंधित समाचार