बदायूं : ट्रक की टक्कर से कार चालक की मौत, चार घायल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

रविवार शाम बदायूं-दातागंज मार्ग पर गांव किसरुआ के पास हुआ हादसा

विजय नगला, अमृत विचार। मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव किसरुआ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार चालक की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

हादसा बदायूं-दातागंज मार्ग स्थित गांव किसरुआ के पास रविवार शाम हुआ। ट्रक ने बदायूं की ओर से आ रही कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार चालक मूसाझाग क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर निवासी अजय पाल पुत्र प्रेमपाल सिंह की मौत हो गई जबकि कार सवार अजय पाल पुत्र नत्थू सिंह, संजय पुत्र चंद्रपाल, विशाल यादव पुत्र शादू सिंह, विनेश पुत्र हरपाल सिंह घायल हो गए। पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया हे। निरीक्षक अपराध राजीव कुमार ने बताया हादसे के दौरान कार में पांच लोग सवार थे। कार चालक की मौत हो गई। घायलों का इलाज चल रहा है।

संबंधित समाचार