मुरादाबाद मंडल को रैपिड ट्रेन मिलने की उम्मीद, पिंक बुक का इंतजार

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

बजट में उत्तर प्रदेश रेल सेवा को मिले 19858 करोड़ रुपये, उत्तर प्रदेश के पूरे रेलवे नेटवर्क का कायाकल्प होगा

मंडल रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह

मुरादाबाद,अमृत विचार। दो दिन पूर्व जारी हुए बजट में मुरादाबाद रेल मंडल को कई ट्रेनें मिलने की उम्मीद हैं। अब बस मुरादाबाद डिवीजन को पिंक बुक का इंतजार है। इसके अलावा मुरादाबाद रेल मंडल को रैपिड रेल मिलने की संभावना है। वहीं मंडल में बायां चंदौसी होते हुए वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन नहीं है। इसके अलावा मुरादाबाद रेल मंडल से गुजरने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों, लंबी दूरी की रेलगाड़ियों और वंदे भारत जैसी ट्रेनों में सफर कर रहे रेल यात्रियों को ताजा खाना मिलेगा। इसके लिए मुरादाबाद रेल मंडल में 19 बेस किचन तैयार हो रहे हैं। यह जानकारी सोमवार शाम को मंडल रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी।

सोमवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा दो दिन पूर्व संसद में पेश हुए बजट को लेकर वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने बताया कि बजट में उत्तर प्रदेश को रेलवे के लिए 19 हजार 858 करोड़ रुपये मिले है। जिसमें उत्तर प्रदेश के पूरे रेलवे नेटवर्क का कायाकल्प होगा। जैसा कि पिछले सालों में हुआ है। अब उत्तर प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा रैपिड ट्रेनें, वंदे भारत समेत अन्य ट्रेनों का संचालन तेजी से कराया जाएगा।

रेल मंत्री के बाद मुरादाबाद में मंडल रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह ने पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि लोकसभा में प्रस्तुत हुए आम बजट में उत्तर प्रदेश को रेल सेवा के लिए 19,858 करोड़ रुपये का बजट देने की घोषणा की गई है। लेकिन अभी हमें पिंक बुक का इंतजार करना होगा। जिसके बाद पता लगेगा कि मुरादाबाद रेल मंडल को क्या मिला है। उन्होंने बताया कि अभी फिलहाल मुरादाबाद रेल मंडल में 19 अमृत भारत स्टेशन तैयार हो रहे हैं जिसमें सर्वप्रथम मार्च माह में बिजनौर रेलवे स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन के रूप में लोकार्पण होगा।

 उन्होंने आगे बताया कि गाजियाबाद से मुरादाबाद होते हुए रोज तक चौथी लाइन का सर्वे हो चुका है। मुरादाबाद रेल मंडल में 110 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से रेलगाड़ी चलाने के लिए लाइन तैयार है। इसके बाद हमारा अगला मिशन गाजियाबाद से मुरादाबाद तक 130 किलोमीटर प्रति घंटा से ट्रेन दौड़ने का है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग प्रोजेक्ट पर तेजी से कार्य चल रहा है। मुरादाबाद में कपूर कंपनी रेलवे पुल अप्रैल माह तक तैयार हो जाएगा। नया रेल बजट आने के बाद कर्मचारी सुविधाओं पर भी हमारा फोकस रहेगा। इसके अलावा मंडल में नई लाइन, थर्ड लाइन व फोर्थ लाइन पर कार्य होंगे। रेलवे आवासीय कॉलोनी में खराब पड़ी सड़कों को सही कराया जाएगा, अन्य विकास कार्य कराए जाएंगे। मुरादाबाद में गति शक्ति टर्मिनल के लिए हकीमपुर- लोदीपुर स्टेशन के बीच में जगह देखी गई है। इस मौके वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता व अभिषेक दीक्षित समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

बायां चंदौसी होते हुए वंदे भारत की उम्मीद
मुरादाबाद रेल मंडल में बायां चंदौसी होते हुए वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन नहीं है। जिससे बायां चंदौसी वंदे भारत एक्सप्रेस मुरादाबाद डिवीजन की झोली में आ सकती है। अभी तक देहरादून से लखनऊ, देहरादून से दिल्ली और मेरठ से लखनऊ के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चल रही है। बायां चंदौसी का रूट ऐसा है, जहां वंदे भारत एक्सप्रेस नहीं चल रही है। इसके अलावा डिवीजन से चलने वाली ट्रेनों में स्लीपर व सामान्य कोच बढ़ने की भी संभावना है।

मुरादाबाद से चंदौसी-बरेली-अलीगढ़ रेल लाइन का दोहरीकरण भी नहीं हुआ है। इसके अलावा आम बजट में इसका भी प्रावधान होने की उम्मीद है। गजरौला मौअज्जमपुर रेल लाइन का दोहरीकरण भी नहीं हुआ है। वहीं माल ढुलाई में मुरादाबाद से निर्यातकों का माल ढुलाई होता है। बजट में वित्तीय वर्ष के अंत तक 1.6 बिलियन टन माल ढुलाई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिससे उम्मीद की जा रही है कि मुरादाबाद से भी माल ढुलाई की स्थिति में सुधार होगा। जिससे निर्यातकों को लाभ मिल सकता है। पिछले बजट में रेलवे स्टेशनों का विकास अमृत भारत योजना में करने को लेकर चिह्नित किया था। जिनका विकास जारी है। दक्षिण के राज्यों के लिए एक्सप्रेस ट्रेन मुरादाबाद होकर नहीं है। इस बजट में भी यह उम्मीद पूरी होती नहीं दिख रही है।

ये भी पढे़ं : World Cancer Day 2025 : हर साल साढ़े चार लाख लोगों को तंबाकू से हो रहा कैंसर, यह लक्षण हो तो तुरंत कराएं इलाज

संबंधित समाचार