लखनऊः गुंडा टैक्स न देने पर 11वीं के छात्र को पीटा, पिलाया जहरीला पदार्थ
आलमबाग, अमृत विचार: आलमबाग में रंगदारी देने से मना करने पर रेलकर्मी के 11वीं में पढ़ने वाले बेटे को दबंगों ने बुरी तरह पीटा। फिर मरणासन्न हालत में जहरीला पदार्थ पिला दिया। वारदात के बाद आरोपी धमकाते हुए फरार हो गए। घायल बेटे को पिता ने अस्पताल में भर्ती कराया, आईसीयू में उसका इलाज चल रहा है। पिता ने आलमबाग कोतवाली में दो नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
रेलवे क्वार्टर निवासी सुनील कुमार राय का बेटा उज्जवल (15) एक निजी स्कूल में 11वीं का छात्र है। 30 जनवरी की रात करीब 8:30 बजे बेटा अपने दोस्त के साथ कहीं जा रहा था। तभी आनंद नगर में बरहा कॉलोनी निवासी हिमांशु, शिवम व उसके अज्ञात साथियों ने बेटे को रोक लिया। आरोपियों ने 5 हजार रुपये गुंडा टैक्स मांगा। विरोध पर आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए बेटे को डंडों से बुरी तरह पीट दिया। मरणासन्न होने पर हिमांशु व शिवम ने बेटे को जहरीला पदार्थ पिला दिया। घटना के बाद आरोपी भाग निकले। छात्र के साथियों ने घटना की जानकारी सुनील को दी।
खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में सुनील घायल बेटे को लेकर चारबाग रेलवे अस्पताल पहुंचे। यहां उज्जवल की हालत बिगड़ते देख डॉक्टरों ने उसे चरक अस्पताल रेफर कर दिया। इस पर सुनील बेटे को लेकर चरक अस्पताल पहुंचे। यहां जांच में उन्हें पता चला कि पिटाई में बेटे को काफी अंदरूनी चोटें आईं हैं। सुनील ने बताया कि 29 जनवरी को बेटे ने उन्हें बताया था कि आरोपी उसे आए दिन पीटते हैं और 5 हजार रुपये की वसूली मांगते हैं।
मना करने पर आरोपी पैर काटने और हत्या करने की धमकी देते थे। पीड़ित पिता सुनील ने आलमबाग कोतवाली में शिकायत की। पुलिस ने हिमांशु, शिवम और अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर आलमबाग कपिल गौतम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मेडिकल रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ेः Maha Kumbh Stampede: अधिकारियों की लापरवाही से मची भगदड़, 1200 पुलिसकर्मियों पर करोड़ों की नियंत्रण व्यवस्था
