बदायूं: DIOS ने 16 स्कूलों के प्रधानाचार्य से मांगा स्पष्टीकरण, पूरा नहीं हुआ अपार ID तैयार करने का काम
बदायूं, अमृत विचार : सभी बोर्ड के स्कूलों में अपार आईडी तैयार करने का कार्य किया गया चार फरवरी तक तैयार करने का समय दिया गया था। इस कार्य में 16 राजकीय माध्यमिक स्कूल नाकाम रहे। इस वजह से प्रदेश स्तर पर जिले की स्थिति अत्यंत खराब बनी हुई है। निर्धारित समय पर अपार आईडी तैयार न करने पर डीआईओएस ने 16 स्कूलों के प्रधानाचार्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
जिले में 39 सरकारी माध्यमिक स्कूल संचालित हैं। इनमें से 23 स्कूलों ने अपार आईडी तैयार करने का काम पूरा कर लिया गया है, लेकिन 16 स्कूल राजकीय हाई स्कूल सीरजयलाल, कैरेरा, नौली हरनाथपुर, राजकीय इंटर कॉलेज, नाधा भूड़, राजकीय इंटर कॉलेज डहरपुर कलां, पंडित दीन दयाल उपाध्याय नूपपुर, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बुर्रा अहिरबारा, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज दातागंज, राजकीय हाई स्कूल सतेती, राजकीय हाईस्कूल हासींपुर, राजकीय हाईस्कूल दहेमू, राजकीय इंटर कॉलेज नसीरपुर टप्पा, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बिसौली, राजकीय हाई स्कूल कादरबाडी और राजकीय कन्या इंटर कॉलेज सहसवान में अपार आईडी तैयार करने का काम पूरा नहीं हो सका।
इनमें आठ स्कूलों ने 51 से 59 प्रतिशत और आठ स्कूलों के ने 61 से 71 प्रतिशत ही कार्य पूरा किया है, जबकि शासन की ओर से चार फरवरी तक अपार आईडी तैयार करने के निर्देश दिए हैं। निर्धारित तिथि पर काम पूरा होने की वजह से जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ प्रवेश कुमार ने इन स्कूलों के प्रधानाचार्य को नोटिस जारी स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही पांच फरवरी को काम पूरा करने के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- बदायूं : कैमरे और सायरन का तार काटकर बैंक से चोरी का प्रयास
