Bareilly: जिला अस्पताल में महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा, टंकी पर चढ़कर बोली- बम से उड़ा दूंगी अस्पताल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत  विचार:  जिला अस्पताल में बुधवार सुबह एक महिला पहले तो फीमेल मेडिकल वार्ड में अपनी छह माह की बच्ची को छोड़कर चली गई और फिर पानी की टंकी पर चढ़कर अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी दी। पुलिस ने महिला को किसी तरह नीचे उतारकर समझाया।

महिला सुबह करीब 6 बजे फीमेल मेडिकल वार्ड में आई और वहां एक तीमारदार से कहा कि वह डायपर लेने जा रही है, आप मेरी बच्ची को संभाल लो। तीमारदार के मना करने पर वह बच्ची को छोड़कर चली गई। जब दो घंटे तक महिला नहीं आई तो तीमारदार ने वार्ड के स्टाफ को सूचना दी। स्टाफ ने अस्पताल प्रबंधन को सूचना दी। इसके बाद अस्पताल चौकी पुलिस को सूचना देकर महिला की तलाश शुरू की गई।

 इसी दौरान सूचना मिली कि अस्पताल के रोड पार वाले परिसर में ट्रामा सेंटर के सामने ओवरहेड टैंक के ऊपर चढ़कर महिला शोर मचा रही है। मेडिकल सुपरिटेंडेंट, स्टाफ और पुलिस मौके पर पहुंचे। महिला पुलिस कर्मियों ने महिला को टैंक से नीचे उतारा। इस दौरान महिला जोर-जोर से चिल्लाते हुए कह रही थी कि अगर मेरे पति को पुलिस ने नहीं छोड़ा तो अस्पताल को बम से उड़ा दूंगी। महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

मेरे पति और बहनोई को झूठे मुकदमे में फंसाया है
चौकी लाते समय भी महिला ने पुलिसकर्मियों और डॉक्टरों से अभद्रता की। पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि उसकी ससुराल इज्जतनगर थाना क्षेत्र के गांव रजपुरा में और मायका थाना नवाबगंज के कस्बा रिठौरा में है। उसके पति और बहनोई को उसके ही परिचितों ने झूठे मुकदमे में फंसाया है। उसने बच्ची को वार्ड में क्यों छोड़ा, इस पर चुप्पी साध ली।

महिला पहले वार्ड में बच्ची को छोड़ कर भाग गई और फिर टैंक पर चढ़कर हंगामा किया। पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है- डॉ. अलका शर्मा, एडीएसआईसी, जिला अस्पताल।

महिला मानसिक रूप से कमजोर बताई जा रही है। महिला को उसके परिजन साथ लेकर गए हैं। मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है- अमित कुमार पांडेय, प्रभारी कोतवाली।

यह भी पढ़ें- Bareilly: बैंक में रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल, महिलाओं ने एसडीएम से की शिकायत

संबंधित समाचार