बरेली में दर्दनाक हादसा! ओवरलोड तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवक को रौंदा, चालक फरार

बरेली में दर्दनाक हादसा! ओवरलोड तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवक को रौंदा, चालक फरार

भोजीपुरा, अमृत विचार: रिठौरा-अभयपुर जर्जर मार्ग पर भीकमपुर गांव के समीप ओवरलोड तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आकर बाइक अनियंत्रित हो गई। डंपर के पहिये के नीचे आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर भाग गया। पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

इज्जतनगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला कंजादासपुर निवासी इशाक खां शनिवार को साथी वहीद खां के साथ बाइक से सटरिंग का कार्य देखने जा रहे थे। भीकमपुर गांव के समीप उनकी बाइक रिठौरा की तरफ से रेत से भरे ओवरलोड तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आ गई। वहीद खां बाइक चला रहे थे, जबकि पीछे इशाक खां बैठे थे। टक्कर लगने पर इशाक उछलकर डंपर के पहिये के नीचे आ गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वहीद खां दूर जा गिरे।

छोटे भाई हशमूद खां ने बताया कि इशाक खां की पत्नी की 15 वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है। उनका 18 वर्षीय मोहिन खां है।थाना प्रभारी प्रवीन सोलंकी ने बताया कि डंपर को कब्जे में ले लिया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: शुरू होने के करीब स्काईवॉक! टेंडर लेने वाली मुंबई की फर्म 84 नहीं, सिर्फ 35 दुकानें चलाएगी