Bareilly: ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर लाखों की ठगी, आप न करें ऐसी गलती
बरेली, अमृत विचार : साइबर ठगों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर एक व्यक्ति से 27.52 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने साइबर थाना में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
गणेशपुरम निवासी हेरम्ब कुमार गौतम ने बताया कि 7 जनवरी को उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक मेसेज आया। जिसमें ऑनलाइन ट्रेडिंग कर पैसे कमाने के बारे में जानकारी दी गई थी। भरोसा करके उन्होंने ऑनलाइन ट्रेडिंग में पैसे लगाना शुरू कर दिया।
7 से 15 जनवरी तक उन्होंने 27 लाख 52 हजार 165 रुपये लगा दिए लेकिन जब उन्होंने लाभ की धनराशि निकालने का प्रयास किया तो और पैसों की मांग की गई। इस पर उन्हें साइबर ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने साइबर थाना में तहरीर दी। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- Bareilly: संतोष गंगवार और धर्मेंद्र कश्यप ने कार्यकाल क्या किया काम? विकास कार्यों की होगी जांच
