मुरादाबाद : नाम बदला मगर पीलीकोठी चौराहा की पहचान अब भी पुरानी, राष्ट्रीय एकता चौक के नाम से किया गया था नामकरण

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

29 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता चौक के नाम से किया गया था पीलीकोठी चौराहा का नामकरण, सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर मंडलायुक्त ने किया था स्टेच्यू आफ यूनिटी का लोकार्पण

महानगर व बाहर से आने वालों के बीच भी पीलीकोठी के नाम से पहचाना जा रहा है चौराहा

मुरादाबाद, अमृत विचार। कहा जाता है नाम बड़ी चीज है, यह महानगर के एक चौराहे पर चरितार्थ भी हो रहा है। वर्षों से जिस चौराहे को लोग पीलीकोठी चौराहा के नाम से जानते थे उसका नाम बदलने पर भी आज भी उसकी पहचान पुराने नाम से ही लोग कर रहे हैं। यहां तक की नगर निगम की ओर से भी सरकारी कार्यों व किसी आयोजन में इसके नाम को पीलीकोठी ही कहा जा रहा है। राष्ट्रीय एकता चौक किसी की जुबान पर नहीं आ रहा है।

पिछले साल सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 29 अक्टूबर को नगर निगम व मुरादाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से राष्ट्रीय एकता चौक पर कार्यक्रम आयोजित कर भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्टेच्यू आफ यूनिटी का लोकार्पण मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह व नगर आयुक्त व स्मार्ट सिटी के सीईओ दिव्यांशु पटेल ने किया था। जिसके बाद से पीलीकोठी चौराहा के नाम से पहचाने जाने वाले चौक का नामकरण राष्ट्रीय एकता चौक कर दिया गया था। लेकिन भले ही पीलीकोठी चौराहा का नामकरण राष्ट्रीय एकता चौक के नाम से कर दिया गया मगर आज भी लोगों के बीच यह पीलीकोठी चौराहा के नाम से ही जाना पहचाना जा रहा है। 

जन सामान्य के अलावा सरकारी बैठकों व कार्यों में भी आज भी इसे पीलीकोठी चौराहा की संबोधित किया जा रहा है। हालांकि धीरे-धीरे लोग लौह पुरुष के नाम से इस चौराहा को पहचानने व बोलने में अभ्यस्त हो जाएंगे। लेकिन अभी सबकी जुबां पर यह पीलीकोठी चौक या चौराहा ही आ रहा है।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : मुकदमा वापस न लेने पर दी चेहरे पर तेजाब डालने की धमकी, पति समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार