PHOTOS : अभिनेत्री शर्वरी ने समंदर किनारे दिया शानदार मंडे मोटिवेशन, सिक्स-पैक एब्स और टोन्ड बॉडी देखकर फैंस रह गए दंग  

PHOTOS : अभिनेत्री शर्वरी ने समंदर किनारे दिया शानदार मंडे मोटिवेशन, सिक्स-पैक एब्स और टोन्ड बॉडी देखकर फैंस रह गए दंग  

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री शर्वरी ने समंदर किनारे शानदार मंडे मोटिवेशन दिया है। शर्वरी ने एक बार फिर अपने जबरदस्त फिटनेस रूटीन से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। वह हमेशा अपने मंडे मोटिवेशन पोस्ट्स से लोगों को प्रेरित करती हैं और इस बार उन्होंने बीच पर टायर फ्लिप करके अपनी शानदार फिटनेस का प्रदर्शन किया। 

शर्वरी 1

शर्वरी 5

वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स की आगामी फिल्म अल्फा के अगले एक्शन शेड्यूल से पहले वह खुद को पूरी तरह से तैयार कर रही हैं। वर्ष 2024 पूरी तरह से शर्वरी के नाम रहा है। वह अब बॉलीवुड की सबसे चर्चित और डिमांड में रहने वाली अभिनेत्रियों में से एक बन गई हैं!

शर्वरी 2

मुंज्या जैसी 100 करोड़ की ब्लॉकबस्टर फिल्म नेअभिनेत्री शर्वरी को एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया, जिसमें उनका गाना तरस ग्लोबल हिट साबित हुआ। 

शर्वरी 3

इसके अलावा, महाराज की शानदार स्ट्रीमिंग सक्सेस और इंटेंस एक्शन-थ्रिलर वेदा में उनके दमदार अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया। शर्वरी की नई मंडे मोटिवेशन तस्वीरों में उनका बीच पर किया गया टायर फ्लिप वर्कआउट सभी को हैरान कर रहा है। उनकी सिक्स-पैक एब्स और टोन्ड बॉडी देखकर फैंस दंग रह गए हैं!

शर्वरी 4

इस पोस्ट के लिए उन्होंने मज़ेदार कैप्शन दिया।अच्छे बीच वर्कआउट से कभी थकान महसूस नहीं होती। #मंडे मोटिवेशन शर्वरी फिल्म अल्फा में आलिया भट्ट के साथ मुख्य भूमिका निभा रही हैं। 

शर्वरी 6

द रेलवे मैन फेम शिव रवैलनिर्देशित यह फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।

ये भी पढे़ं : पारुल गुलाटी बनीं 'डोनाली' का हिस्सा, डकैती करते आएंगी नजर