कानपुर के घाटमपुर में DCM पेड़ से टकराई...दो की मौत व एक घायल, ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में डीसीएम पेड़ से टकरा गई। हादसे में दो की मौत हो गई। जबकि एक घायल हो गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ओवरटेक करने में हादसा हुआ। हादसा घाटमपुर थानाक्षेत्र के एचपी पेट्रोल पंप के पास हुआ।
हादसे में औरैया के ऐरवकटरा के डीसीएम चालक सोनू गुप्ता पुत्र रामधनी गुप्ता व अक्षय कुमार पुत्र मनोज कुमार की मौत हो गई। जबकि डीसीएम में सवार घायल अतुल पाल गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए सीएचसी घाटमपुर में भर्ती कराया। जहां से हालत गंभीर देख कांशीराम अस्पताल रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी धनंजय पांडेय के अनुसार, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें- कानपुर में PAC जवान की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत: कुर्सी के सहारे मफलर से कसा मिला शव, पत्नी पर हत्या का आरोप