कन्नौज में रोडवेज बसों के बीच में दबने से इलेक्ट्रीशियन की मौत: खड़ी गाड़ी की वायरिंग रिपेयर करते चल पड़ी दूसरी बस

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कन्नौज, छिबरामऊ, अमृत विचार। रोडवेज बस अड्डे पर खड़ी बसों की वायरिंग की रिपेयरिंग करते समय इलेक्ट्रीशियन दर्दनाक हादसे का शिकार गया। एक बस में मरम्मत का काम कर रहा था कि दूसरी बस अपने आप न्यूट्रल में होकर चल पड़ी जिससे वह दोनों के बीच दब गया और मौत हो गई। घटना के बाद लापरवाही का आरोप लगाते हुए रोष जता रहे परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

थाना बेवर के मोहल्ला कुचलिया निवासी प्रेम सिंह का 30 वर्षीय पुत्र मोनू पिछले कई वर्षों से ठेके पर नगर के रोडवेज बस अड्डे में इलेक्ट्रिशियन का कार्य कर रहा था। बताया जा रहा है कि वह मंगलवार की सुबह लगभग 5 बजे घर से निकालकर रोडवेज अड्डे पहुंचा। वहां खड़ी कई गाड़ियों की वजह से जगह कम थी। 

इससे वह करीब छह बजे बसों के बीच में घुसकर एक बस की वायरिंग में रिपेयरिंग का कार्य कर रहा था। तभी किसी प्रकार बस न्यूट्रल होकर सड़क की तरफ लुढ़कने लगी, जिससे वह दो बसों के बीच में दब गया। आनन फानन में रोडवेज कर्मचारियों तथा स्थानीय लोगों की मदद से उसे किसी प्रकार से निकाला गया और उपचार के लिए सौ शैया अस्पताल लेकर पहुंचे हैं। यहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। 

घटना की जानकारी मिलते ही रोते बिलखते रोडवेज अड्डे पर पहुंचे परिजन वहीं धरने पर बैठ गए और रोडवेज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध जताने लगे। इस पर रोडवेज एआरएम सुभाष चंद्र ने हर संभव मदद का आश्वासन देकर परिजनों को समझाया और पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद मृतक की मां अनीता, पत्नी सीमा, पुत्र ऋतिक व रौनक का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था।

ये भी पढ़ें- Valentine's Week: वो नहीं कर पाएंगे प्यार से इंकार, जब प्रपोज होगा राशि के समयानुसार; जानिए- कौन सा समय सबसे अधिक शुभ...

संबंधित समाचार