बहराइच: माता-पिता की प्रताड़ना से क्षुब्ध किशोरी ने लगाया फंदा, बिना पुलिस को सूचित किए किया अंतिम संस्कार...केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बहराइच, अमृत विचार। जनपद के रेहुवा मंसूर गांव निवासी एक किशोरी ने माता-पिता की प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर फंदा लगाकर जान दे दी। इसके बाद आनन-फानन में अंतिम संस्कार कर दिया। गांव के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। उप निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त सूचना के अनुसार राम गांव थाना क्षेत्र के रेहुवा मंसूर गांव निवासी रामवती (17) ने पिता चोखे चौहान व मां की प्रताड़ना से आजिज आकर घर के अंदर फंदा लगाकर जान दे दी। किशोरी की मौत के बाद पिता ने बगैर पुलिस को सूचित किए अंतिम संस्कार कर दिया।

नौ फरवरी की घटना की भनक बीट के उप निरीक्षक आशुतोष कुमार को लगी और गांव जाकर तहकीकात की तो माता व पिता के द्वारा प्रताड़ित करने की बात सामने आई। एसआई ने थाने आकर माता व पिता के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने व साक्ष्य मिटाने की धाराओं में केस दर्ज किया। थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार राय ने बताया कि जैसे ही गांव के लोगों से जानकारी मिली, केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- MahaKumbh 2025 : 30 निराश्रित वृद्धजनों ने संगम में लगाई डुबकी , समाज कल्याण मंत्री के निर्देश पर प्रयागराज भेजे गए आश्रम के वृद्ध

संबंधित समाचार