Bahraich News: भारत-नेपाल मैत्री बस में मृत मिला यात्री, मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बहराइच, अमृत विचार। भारत से नेपाल जाने वाली मैत्री बस में बुधवार सुबह सात बजे एक यात्री मृत अवस्था में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  

दिल्ली से नेपाल के डांग जिले तक भारत-नेपाल मैत्री बस का संचालन होता है। बुधवार सुबह दिल्ली से चलकर आईसीपी रूपईडीहा पहुंची। यहां पर सभी यात्री बस से उतरकर गंतव्य की ओर जाने लगे। वहीं नेपाल के जिला डांग के वार्ड संख्या चार के बंगला चाकू निवासी मंगल बहादुर घरती उर्फ लोक बहादुर घरती (48) पुत्र नीगा राम मृत हालत में मिला। 

प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया कि ग्रामीण के पास मिले मोबाइल नंबर पर बात की गई तो मृतक के लड़के श्याम घरती ने बताया कि वह पिता के साथ गुड़गांव छतरपुर में रह रहा था। पिता जी काफी बीमार थे। इलाज के बाद भी सुधार न होने पर घर भेजा था। रास्ते में शायद मौत हो गई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें-बहराइच: माता-पिता की प्रताड़ना से क्षुब्ध किशोरी ने लगाया फंदा, बिना पुलिस को सूचित किए किया अंतिम संस्कार...केस दर्ज

संबंधित समाचार