बरेली: आयुष्मान योजना...कई महीनों से नहीं हुआ भुगतान, डॉक्टर और मरीज परेशान

बरेली, अमृत विचार: आयुष्मान योजना के तहत कई महीनों से भुगतान न होने से सिर्फ डॉक्टर परेशान नहीं हैं बल्कि सैकड़ों मरीजों को भी मुश्किल झेलनी पड़ रही है। पिछले चार महीनों में जिला अस्पताल स्थित आयुष्मान कार्यालय में तमाम ऐसे लोग पहुंचे हैं, जिनमें पात्र होने के बाद भी मरीजों को विभागीय प्रक्रिया पूरी न होने की वजह से गोल्डन कार्ड नहीं मिल पा रहा है।
आयुष्मान योजना के तहत डॉक्टरों को करीब छह महीने से भुगतान नहीं किया गया है। बरेली में ही डॉक्टरों का डेढ़ सौ करोड़ से ज्यादा का भुगतान लंबित बताया जा रहा है। काफी समय से डॉक्टर भुगतान के लिए अलग-अलग माध्यम से शासन में अपनी आवाज पहुंचाने में जुटे हुए हैं। मंगलवार को आईएमए के बैनर तले शहर में मार्च निकालकर मुख्यमंत्री के नाम डीएम को ज्ञापन भी दे चुके हैं। प्रदेश के दूसरे जिलों में भी इसी तरह के प्रदर्शन किए जा रहे हैं।
अब तमाम मरीजों के लिए आयुष्मान योजना का लाभ मिलने पर ब्रेक लगने की नौबत है। दरअसल करीब साल भर पहले तक शासन के जिस पोर्टल पर पात्र लाभार्थी का ब्योरा अपलोड कर आयुष्मान कार्ड जारी किया जाता था, उसे अब शासन के स्तर पर ही अपडेट कर दिया गया है।
इस वजह से तमाम मामलों में शासन की ओर से जारी सूची से लाभार्थी की ओर से दी गई निजी जानकारी का मिलान नहीं हो पा रहा है। नतीजा यह है कि कार्ड जारी होने से पहले ही आपत्ति लगा दी जा रही है। जिले में ऐसे लाभार्थियों की संख्या अच्छी-खासी बताई जा रही है जो पात्र होने के बाद भी योजना के लाभ के लिए भटक रहे हैं।
आयुष्मान योजना के जिला समन्वयक डॉ. अनुराग गौतम ने बताया कि अगर किसी लाभार्थी को आपात स्थिति में कार्ड की आवश्यकता होती है या मरीज अस्पताल में भर्ती होता तो विभाग अपने स्तर से शासन से संपर्क कर आपत्तियां दूर करने के साथ तत्काल कार्ड निर्गत करने का प्रयास करता है। लेकिन जिस लाभार्थी के ब्योरे का 80 फीसदी से कम मिलान होता है, उसे इंतजार करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें- बरेली की ये कॉलोनी हो गई सील, नोटिस किया चस्पा, जानें वजह