CBSE Exam: 15 फरवरी से शुरू होंगे सीबीएसई एग्जाम, परीक्षार्थियों को इन चीजों का रखना होगा ध्यान...
कानपुर, अमृत विचार। सीबीएसई की परीक्षाएं 15 फरवरी से शहर में 27 केंद्रों पर संचालित होंगी। परीक्षाएं 4 अप्रैल तक चलेंगी। इस बार 10वीं व 12वीं के 25,767 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इनमें 10वीं के 12,530 परीक्षार्थी व 12वीं की 13,237 छात्र-छात्राएं होंगी।
परीक्षा में सभी परीक्षार्थियों की निगरानी के लिए कैमरों की जांच पूरी हो चुकी है। परीक्षा केंद्रों में सभी तरह के सुरक्षा मानकों को पूरा कर लिया गया है। सीबीएसई के अधिकारियों ने बताया कि बोर्ड की ओर से परीक्षार्थियों को कई तरह की सामग्रियां परीक्षा केंद्र पर लाने की अनुमति दी गई है। इनमें ब्लू व ब्लैक प्वाइंट पेन, प्रवेश पत्र, स्कूल आईडी और पारदर्शी पानी की बोतल शामिल है। परीक्षा केंद्र के भीतर किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या डिवाइस लाने पर मनाही है। कैमरा व मोबाइल फोन भी परीक्षार्थी केंद्र के भीतर नहीं ले जा सकेंगे। बिना प्रवेश पत्र किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।
परीक्षार्थियों व अभिभावकों की काउंसिलिंग
परीक्षा से पूर्व इस बार सीबीएसई की ओर से सभी स्कूलों में अनिवार्य काउंसिलिंग व्यवस्था की गई थी। इसके जरिए परीक्षार्थियों को मनोविज्ञान और विषय संबंधी समस्या का समाधान परीक्षा से एक माह पहले ही करा दिया गया था। जरूरत पर अभिभावकों को भी काउंसिलिंग में शामिल किया गया था।
परीक्षा सबंधी सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। परीक्षार्थियों को पहले ही ब्रीफिंग के माध्यम से स्कूलों में सभी जानकारियां प्रदान कर दी गई हैं। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र संबंधी अनुशासन के बारे में बता दिया गया है। - डॉ. बलविंदर सिंह, सिटी क्वार्डिनेटर, सीबीएसई।
यह भी पढ़ें- Auraiya: तेज रफ्तार ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी बस और कार में मारी टक्कर, दो लोगों की मौत, आठ गंभीर, अस्पताल में भर्ती
