बैंकों को लगाया चूना : अन्य बैंक में गिरवी जमीन पर जालसाज ने लिया ऋण, हकीकत पता चलने पर बैंक अधिकारियों के उड़े होश
Barabanki, Amrit Vichar : आर्यावर्त बैंक की एक शाखा में बड़ी बैंक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहां ग्राहकों ने क्रेडिट कार्ड लोन लेकर उसे चुकता नहीं किया और उसी भूमि को अन्य बैंकों में गिरवी रखकर दोबारा लोन ले लिया। यह मामला प्रकाश में आने के बाद बैंक प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
टिकैतनगर क्षेत्र में आर्यावर्त बैंक, सरायं बरई के शाखा प्रबंधक कृष्ण कुमार चौहान ने बताया कि श्याम नरायण सिंह, राजेश कुमार, उपेंद्र कुमार, रमेश कुमार सिंह, और मो. जकरिया सहित कई लोगों ने अलग-अलग वर्षों में बैंक से लाखों रुपये का क्रेडिट कार्ड ऋण लिया था। इन लोगों ने अपनी जमीन को बैंक में बंधक रखकर लोन लिया, लेकिन बाद में इसी भूमि को अन्य बैंकों में गिरवी रखकर दोबारा लोन प्राप्त कर लिया। जब बैंक ने ऋण की वसूली प्रक्रिया शुरू की और जमीन की जांच कराई तो पता चला कि उक्त भूमि पहले ही दूसरी बैंकों में गिरवी रखी जा चुकी है और कुछ अंश को अन्य व्यक्तियों को बेच भी दिया गया है।
यह स्पष्ट रूप से धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर लोन लेने का मामला है। शाखा प्रबंधक के अनुसार, इस धोखाधड़ी के चलते बैंक को भारी वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा है। बैंक अब इन खातों से बकाया ऋण की वसूली नहीं कर पा रहा है, जिससे सरकारी धन की अदायगी में समस्या उत्पन्न हो गई है। जब बैंक के कर्मचारी ऋण वसूली के लिए उपरोक्त व्यक्तियों से संपर्क करने गए, तो आरोपियों ने ऋण चुकाने से साफ इनकार कर दिया। शाखा प्रबंधक कृष्ण कुमार चौहान ने टिकैतनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते इस मामले पर उचित कार्रवाई नहीं हुई तो बैंक को करोड़ों रुपये का नुकसान हो सकता है।
यह भी पढ़ें- Martyrs of Pulwama attack : पुलवामा अटैक की 6वीं बरसी पर देश के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि
