लखनऊ: शादी का झांसा देकर युवक करता रहा हैवानियत, फिर मुकरा, जानें पूरा मामला
लखनऊ, अमृत विचार। रायबरेली से नौकरी की तलाश में लखनऊ आयी युवती से राहुल खरे ने दोस्ती की। बहाने से फ्लैट पर बुलाकर आरोपी ने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना लिया। फिर वीडियो वॉयरल करने के एवज में यौन शोषण करता रहा। शिकायत की बात कहने पर आरोपी ने शादी का झांसा दिया लेकिन तीन दिन पहले ही मुकर गया। पीड़िता ने गुडंबा थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है।
मूल रूप से रायबरेली लालगंज निवासी युवती वर्तमान में आशियाना इलाके में रह रही है। पीड़िता ने बताया कि कुछ समय पहले नौकरी खोजने के दौरान उसकी मुलाकात गुडंबा के टेढ़ी पुलिया आदिलनगर निवासी राहुल खरे से हुई थी। दोनों के बीच बातचीत होने लगी। आरोप है कि राहुल ने उसे धोखे से अपने फ्लैट पर बुलाया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
इस दौरान आरोपी ने पीड़िता की अश्लील वीडियो भी बना ली। होश में आने पर पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने वीडियो दिखाकर चुप करा दिया। इसके बाद आरोपी राहुल ने वीडियो वॉयरल करने के धमकी देकर ब्लैकमेल करते हुए यौन शोषण किया। कुछ दिनों तक युवती आरोपी राहुल की प्रताड़ना झेलती रही।
पीड़िता ने पुलिस शिकायत की बात कही तो आरोपी ने शादी का झांसा देकर चुप करा दिया। आरोप है कि 11 फरवरी को राहुल ने शादी करने से मना कर दिया। इतना नहीं आरोपी ने युवती का नंबर भी ब्लॉक कर दिया। इंस्पेक्टर गुडंबा प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जल्द ही पीड़िता का मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया जाएगा। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: मातम में बदली शादी की खुशियां, गर्म दूध के भगोने में गिरने से मासूम बच्चे की मौत
