बाराबंकी: युवती ने शादी से इनकार किया तो युवक ने अश्लील तस्वीरें की वायरल, मुकदमा दर्ज
बाराबंकी, अमृत विचार। युवती ने निकाह से इंकार कर दिया तो सऊदी अरब पहुंचे युवक ने फर्जी आईडी बनाकर युवती की अश्लील तस्वीरें वायरल कर दीं। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली नगर क्षेत्र में पीरबटावन की रहने वाली युवती ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गोरखपुर निवासी अब्दुल रहमान, जो वर्तमान में सऊदी अरब के कतर में है, उसने उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी हैं। पीड़िता का कहना है कि पहले उनका रिश्ता अब्दुल रहमान से तय हुआ था, लेकिन उसके गलत चाल-चलन की जानकारी मिलने पर उसने शादी से इनकार कर दिया। इससे चिढ़कर आरोपी ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर उनके नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करनी शुरू कर दी। जब युवती और उसके परिवार ने अब्दुल रहमान और उसके परिवार से शिकायत की, तो उन्हें जान से मारने की धमकियां मिलने लगीं।
आरोप है कि अब्दुल रहमान के पिता अब्दुल गफूर, उसकी मां नूरजहां खातून और भाई अरमान उर्फ अब्दुल रहीम भी धमकियां दे रहे हैं। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 1 फरवरी को सुबह एक धमकी भरा संदेश सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया। इसके अलावा, उनके भाई को अज्ञात व्यक्ति से लगातार धमकियां मिल रही हैं, जो खुद को गोरखपुर निवासी आकाश सिंह बता रहा है। युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- बाराबंकी: विकसित भारत 2047 का रोडमैप है केंद्रीय बजट- पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा
