पीलीभीत: फर्जी मार्कशीट पर विदेश भेजने का खेल...अब पांच आईलेट्स संचालकों पर कार्रवाई की तैयारी
पूरनपुर, अमृत विचार। विदेश भेजने के मामले में पुलिस बड़ा खुलासा करने की तैयारी में है। चर्चा है कि आईलेट्स संचालक फर्जी मार्कशीट के जरिए युवाओं को विदेश का प्रयास कर रहे थे। करीब पांच आईलेट्स संचालकों के खिलाफ कानूनी शिकंजा कसने की तैयारी है। उनसे पूछताछ चल रही है। पुलिस जल्द इस मामले का खुलासा कर सकती है।
युवाओं को विदेश भेजने का सपना दिखाकर आईलेट संचालक बड़ा फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। इससे जुड़ी शिकायतों के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो इसमें कई बड़े खुलासे निकल कर सामने आए। एडिशनल एसपी प्रतीक दहिया खुद आईलेट से जुड़े मामले की जांच कर रहे हैं। कस्बे के अलावा पुवायां से भी कई संचालकों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस इस फर्जी बाड़े लगातार धर पकड़ कर रही है। बताया जा रहा है कि चार से पांच संचालकों पर पुलिस कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। इनमें दो संचालक पुलिस की हिरासत में है। जानकारी के मुताबिक संचालक यूपी बोर्ड के युवाओं के कम अंक होने पर सीबीएसई बोर्ड की फर्जी मार्कशीट तैयार कर दी जाती थी। उसके बाद विदेश भेजने के लिए 15 से 20 लाख रुपये में ठेका किया जाता था। पुलिस इन मामलों की गंभीरता से जांच कर रही है। फर्जीवाड़ा करने वाले पांच आईलेट्स संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी है। शनिवार शाम पुलिस ने कलीनगर रोड से भी दो संचालकों को हिरासत में लिया है। उनकी कार पुलिस ने कब्जे में ले ली है। क्राइम इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह ने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: विरासत को लेकर हुए विवाद में लेखपाल की पिटाई, अधिवक्ता का आरोप- रिश्वत में मांगे पांच हजार रुपये
