कानपुर से लखनऊ तक शुरू हो सकती हैं डबल डेकर एसी बसें, पहले चरण में सफल होने पर दूसरे रूटों पर भी दौड़ेंगीं

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। यात्रियों को जल्द ही कानपुर से लखनऊ तक डबल डेकर एसी बसों में सवारी करने का मौका मिल सकता है। नगर विकास विभाग ने इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रथम चरण में कानपुर से यह बसें दौड़ेंगी। अगर संचालन सफल रहा तो प्रयागराज समेत अन्य जिलों में भी डबल डेकर बसें दौड़ेंगी। अधिकारियों के अनुसार इन बसों की स्पीड 50 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे के मध्य रहेगी। 

नगर विकास विभाग कानपुर, लखनऊ,  प्रयागराज समेत प्रदेश के कई जिलों से डबल डेकर एसी बसों को चलाने की योजना बना रहा है। पहले चरण में कानपुर से लखनऊ तक ये बसें चलेंगी। प्रयागराज से लखनऊ के बीच इन बसों को चलाने के लिए पहले परीक्षण को दो बसें भेजी गई हैं। कानपुर की केंद्रीय कार्यशाला और डॉ. राम मनोहर लोहिया कार्यालय में डबल डेकर बसों का निर्माण किया जाएगा। इन बसों को चलाने की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के हाथों में होगी। बताते चलें कि कानपुर में तीन दशक पूर्व फूलबाग से नवाबगंज चिड़ियाघर तक डबल डेकर बस चलती थीं लेकिन, एक साल बाद ही बंद हो गयी थीं। टेम्पो टैक्सी संघ ने इन बसों का विरोध किया था।

इलेक्ट्रिक बसें फेल हो चुकीं 

दो साल पहले कानपुर से लखनऊ के मध्य इलेक्ट्रिक बसें चलाई गई थीं। इनकी स्पीड कम थी जिससे कुछ दिनों में ही ये बसें बंद हो गईं। इस सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन कानपुर परिक्षेत्र के रीजनल मैनेजर अनिल कुमार का कहना है कि उनकी ड्यूटी महाकुम्भ में लगी है। बाद में ही कुछ बता पाएंगे कि कब से डबल डेकर बसों को चलाने की प्रक्रिया शुरू होगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत, एक को कार ने मारी टक्कर, दूसरे को कंटेनर ने कुचला

 

संबंधित समाचार