कानपुर के HBTU के वेस्ट कैंपस के छात्रों को मिली बस: यहां से छात्रों को रोजाना लेकर आएगी...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। एचबीटीयू के वेस्ट कैंपस के हॉस्टल में रहने वाले लगभग 1500 छात्र संस्थान की बस से विवि के मुख्य कैंपस तक पहुंच सकेंगे। बस का संचालन शुरू कर दिया गया है। सोमवार से बस विधिवत शिड्यूल के अनुसार छात्रों को लाने व ले जाने का कार्य शुरू कर देगी। अभी विकास नगर स्थित वेस्ट कैंपस से आने-जाने में छात्रों को परेशानी होती है। 

हरकोर्ट बटलर तकनीकी विश्वविद्यालय में दो कैंपस हैं। मुख्य कैंपस के अलावा विकास नगर में भी विवि का कैंपस है। इस कैंपस में हॉस्टल में छात्र रहते हैं और पढ़ाई मुख्य कैंपस में करने आते हैं। इनके आने-जाने के लिए कुछ समय पहले एक बस का संचालन कराया गया था जो सुचारु नहीं हो सका। 

इससे छात्रों को आए दिन परेशानी उठानी पड़ती थी। अब विवि ने अपनी बस खरीद ली है। यह बस दिन में कई चक्कर लगाकर हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को मुख्य कैंपस तक लाएगी और छोड़ने जाएगी। विवि की रजिस्ट्रार अंजू वर्मा ने कहा कि छात्रों की सहूलियत के लिए विवि की ओर से एयर कंडीशनर बस का संचालन शुरू कराया गया है। इस बस का संचालन रोजाना होगा।

ये भी पढ़ें- कानपुर में आज से भरे जाएंगे GT रोड के जख्म: NH PWD ने मरम्मत कार्य कराने का लिया निर्णय, यहां से यहां तक होगा पैचवर्क

संबंधित समाचार