Lucknow News : घर से निकलते वक्त पढ़ें यह Routemap, नहीं तो घंटों फंसे रहेंगे जाम में....

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Lucknow, Amrit Vichar: अगर, आप जाम में फंसना नहीं चाहते है तो यह खबर पढ़कर ही घर से बाहर निकले। अन्यथा अपने गतंव्य तक पहुंचने के लिए आपको जाम में घंटों फंसना पड़ सकता है।  विधानसभा के प्रथम सत्र के चलते मंगलवार को शहर के कुछ मार्गों का ट्रैफिक डायवर्ट किया गया हैं।

डीसीपी ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि सत्र के दौरान मा. विधान परिषद सदस्य एवं विशिष्ट गणमान्य विधानभवन में उपस्थित होंगे, जिसको लेकर कुछ मार्गो के यातायात में बदलाव किया गया है। यह डायवर्जन सत्र के समाप्ति तक लागू रहेगा। आमजन मानस की समस्या को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग बनाए है, ताकि यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके। 

यह है डायवर्जन व्यवस्था
  • बंदरियाबाग चौराहे से राजभवन, डीएसओ, हजरतगंज, जीपीओ मोड़, विधानसभा की ओर वाहन नहीं जायेंगे। यह लालबत्ती, कैण्ट, 1090 चौराहा होकर जायेंगे।
  • डीएसओ चौराहा से हजरतगंज, जीपीओ पार्क, विधानसभा मार्ग जाने वाले वाहन पार्क रोड, मेफेयर तिराहा होकर जा पायेंगे।
  • रॉयल होटल चौराहे से विधानसभा, हजरतगंज चौराहा जाने वाले वाहन कैसरबाग,परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा, चिरैयाझील, बर्लिंग्टन, सदर ओवरब्रिाज, कैण्ट होकर जायेंगे।
  • संकल्प वाटिका पुल से महानगर की तरफ से आने वाले रोडवेज/सिटी बसें सिकन्दरबाग, हजरतगंज, विधानसभा न जाकर बैकुण्ठ धाम, 1090, बन्दरियाबाग, लालबत्ती होकर जायेंगी।
  • केकेसी तिराहे से चारबाग जाने वाली बसे हुसैनगंज, विधानसभा की ओर नहीं जायेंगी। यह लोको, बर्लिग्टन होते हुए कैसरबाग होकर जायेंगी।
  • गोमतीनगर की तरफ से आने वाली बसें सिकन्दरबाग से विधानसभा न जाकर बैकुण्ठ धाम, संकल्प वाटिका, चिरैयाझील तिराहा, कैसरबाग होते हुये 1090, बन्दरियाबाग चौराहा, लालबत्ती चौराहा होकर जायेंगी।
  • सिकन्दरबाग से हजरतगंज/विधानसभा जाने वाले वाहन दैनिक जागरण चौराहा, बालू अड्डा, गॉधी सेतू , चिरैयाझील होकर जायेंगे।
  • परिवर्तन चौक से हजरतगंज चौराहा होकर विधानसभा जाने वाले वाहन कैसरबाग, संकल्प वाटिका या सिकन्दरबाग चौराहा, दैनिक जागरण चौराहा, गॉधी सेतु होकर जा पायेंगे।
  • डीएसओ से सिसेण्डी तिराहा, रॉयल होटल चौराहे की तरफ सामान्य यातायात नहीं जायेंगे। वाहन हजरतगंज, मेफेयर तिराहा, बर्लिग्टन चौराहा, कैण्ट होकर जायेंगे।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : कैब चालक से मारपीट कर लूटी कार : दो घंटे हाईवे पर घुमाते रहे बदमाश

संबंधित समाचार