लखीमपुर खीरी : बाइक से गिरकर बहू की मौत, सदमे में सास ने भी तोड़ा दम
धनुष यज्ञ मेला देखकर पति के साथ घर वापस जा रही थी चांदनी
रजागंज/लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। कस्बे में चल रहे धनुष यज्ञ मेला देखकर अपनी सास के साथ रविवार की रात पैदल घर वापस आ रही चांदनी देवी को उसके घर के पास बाइक ने सड़क पार करते समय टक्कर मार दी, इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंचे परिवार के लोग उसे सीएचसी ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही उसकी सास को गहरा सदमा लगा और कुछ ही देर में उनकी भी मौत हो गई। सास-बहू की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने चांदनी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
रजागंज कस्बा निवासी चांदनी देवी (32) पत्नी अनिल कुमार वर्मा अपनी सास पूनम वर्मा (60) के साथ कस्बे में ही करनपुर में चल रहे मेला धनुष यज्ञ देखने गई थीं। जहां से वह दोनों रात करीब दस बजे घर वापस आ रहीं थीं। इसी बीच कस्बे में ही नेशनल हाईवे 730 पर पंजाब नेशनल बैंक शाखा के सामने गोला की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने चांदनी को जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान चांदनी की साड़ी बाइक के अगले पहिए में फंस गई, जिससे वह गिरी और काफी दूर तक घिसटकर गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंचे परिजन घायल चांदनी को लेकर गोला सीएचसी पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बहू की मौत की सूचना पाकर 60 वर्षीय सास पूनम वर्मा सदमे में आ गई। परिजनों का कहना है कि सदमे के कारण पूनम की हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया। पुलिस ने चांदनी के शव को पोस्टमार्टम कराया है। एक ही साथ घर में हुई दो मौतों से कोहराम मचा है। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। सोमवार को दोनों शवों का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक गोला चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि पुलिस ने बाइक कब्जे में ली है। चालक फरार है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : चीनी गोदाम का चट्टा फटा, डिप्टी केमिस्ट, ठेकेदार समेत नौ लोग दबे
