Bareilly: सरकारी कर्मचारियों के भी कट गए चालान, बिना हेलमेट पहुंचे थे कार्यालय
बरेली, अमृत विचार। सरकारी कार्यालयों में बिना हेलमेट दोपहिया वाहन पर पहुंचे कर्मचारियों और फरियादियों के सोमवार को चालान किए गए।
पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के पेट्रोल देने पर रोक लगाने के साथ ही अब मुख्य सचिव ने सरकारी कार्यालयों में बिना हेलमेट के आने वाले कर्मचारी और फरियादियों को दोपहिया वाहनों पर हेलमेट लगाना जरूरी कर दिया है। सोमवार को परिवहन विभाग की टीम ने एसएसपी कार्यालय, आरटीओ और विकास भवन के बाहर अभियान चलाकर बिना हेलमेट वाले 50 दोपहिया वाहन चालकों के चालान किए। आरटीओ प्रवर्तन दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि उनके कार्यालय में शत प्रतिशत कर्मचारी अब हेलमेट लगाकर आ रहे हैं। अगर कोई बिना हेलमेट के कार्यालय में आएगा तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- बरेली: कुत्ते ने मासूम बच्चे पर किया हमला, बुरी तरह नोच डाला मुंह
