कासगंज: किसान के साथ मारपीट से आक्रोश, दरोगा पर कार्रवाई की उठाई मांग
कासगंज, अमृत विचार। मोहनपुरा मटर मंडी में किसान के साथ हुई मारपीट की घटना से किसान संगठनों में खासा आक्रोश है। मंगलवार को अखिल भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों एवं किसानों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर डीएम को संबोधित मांग पत्र एसडीएम को सौंपकर किसानों के खिलाफ हुए मुकदमों को वापस लेकर दोषी दारोगा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराने की मांग की।
अखिल भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष आशीष गांधी जिलाधिकारी मेधा रूपम की अनुपस्थिति में अतिरिक्त एसडीएम को दिए गए मांग पत्र में कहा कि मोहनपुरा मटर मंडी में दरोगा संजीव तिवारी ने किसान को सड़क पर डालकर पीटा और उनके परिजनों के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। किसान को न्याय नहीं मिल रहा है। किसान के साथ जो मारपीट की गई है, वह गलत है। इसकी निष्पक्ष जांच कराई जाए। किसान पर हुए झूठे मुकदमें को वापस लिया जाए। दारोगा के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो, अगर प्रशासन द्वारा इस मामले में कोई उचित कदम नहीं उठाया जाता है, तो अखिल भारतीय किसान यूनियन उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।
अतिरिक्त एसडीएम ने बताया उनके मांग पत्र को उचित माध्यम से जिलाधिकारी के समक्ष भेजकर मामले में निष्पक्ष जांच पड़ताल कराए जाने का आश्वासन किसान नेताओ को दिया है। इस मौके पर ओमप्रकाश, जितेंद्र सिंह, राजू, भूपसिंह, उदयपाल सिंह, पप्पू, अमित, आकाश पाल, रामपाल सिंह, लालाराम, सुखपाल, वीरेश, नीतेश, दीपक सहित अन्य किसान नेता मौजूद रहे ।
ये भी पढ़ें - कासगंज: दबंगो की पिटाई से घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत
