लखीमपुर खीरी: फरधान आरओबी...18 दिन और रात भी पड़े कम, 25 फरवरी तक बंद रहेगा आवागमन

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। फरधान रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज के निर्माण के लिए लखीमपुर-गोला नेशनल हाइवे बंद करने की अनुमति पांच दिन और बढ़ा दी गई है। दरअसल, निर्माण के लिए 18 दिन और रात भी कम पड़ गए हैं, जिससे अब ये मार्ग 25 फरवरी की मध्य रात्रि तक बंद रहेगा। हैरानी की बात यह है कि फरधान और गोला रेलवे क्रासिंग पर निर्माण होने की बात कही जा रही है, जबकि गोला क्रासिंग पर अभी निर्माण ही नहीं हो रहा है। इससे गोला क्षेत्र के छोटे वाहन और गन्ना भरी ट्रैक्टर ट्रालियां तो गोला क्रासिंग से निकल रही हैं, लेकिन अन्य बड़े वाहन फेरा काटकर अलीगंज अथवा सिकंद्राबाद के रास्ते गोला और लखीमपुर आ जा रहे हैं। इससे यात्री परेशान हैं।

फरधान रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए 18 दिन और रात के लिए 02 फरवरी की मध्य रात्रि से 20 फरवरी की मध्य रात्रि तक के लिए रूट डायवर्जन किया गया था, लेकिन काम की गति धीमी होने के कारण अभी तक सिर्फ 40 फीसदी काम बकाया है। फरधान रेलवे लाइन के ऊपर स्टील स्ट्रक्चर तो शिफ्ट कर दिया गया है, लेकिन इस पर गाटर डालने और मिट्टी आदि का कार्य शेष है। काम की गति को देखते हुए नेशनल हाइवे अथार्टी के अधिशासी अभियंता शुभ नारायण ने रूट डायवर्जन 20 फरवरी की मध्य रात्रि से बढ़ाकर 25 फरवरी की मध्य रात्रि तक आवागमन बंद करने की अनुमति जिलाधिकारी से मांगी है। जिसकी अनुमति डीएम ने दे दी है। 

अधिशासी अभियंता ने बताया कि सभी वाहन पूर्व की भांति जो बहराइच-नानपारा से पीलीभीत-बरेली की ओर आने-जाने वाले वाहनों को जिला लखीमपुर खीरी के एनएच- 730 पर स्थित मनिकापुर तिराहे से होते हुए लखीमपुर-मोहम्मदी मार्ग से सिकंदराबाद चौराहे से होते हुये सिकंदराबाद - गोला मार्ग की ओर मोड़ा जायेगा, जहाँ से वाहन नेशनल हाइवे 730 गोला पर निकलेंगे

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: 136 केंद्रों पर 98208 परीक्षार्थी देगें बोर्ड परीक्षा, डीएम ने की समीक्षा

संबंधित समाचार