Bareilly: मौसम ने ली अंगड़ाई तो सेहत पर आफत आई ! बढ़ने लगे सांस के मरीज
बरेली, अमृत विचार। मौसम में बदलाव की वजह से दिन और रात के तापमान में लगातार 16 डिग्री के आसपास का अंतर हो रहा है। इसकी वजह से लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। सांस रोगियों की संख्या काफी अधिक बढ़ने की वजह से जिला अस्पताल के हार्ड वार्ड के सभी 11 बेड फुल हो गए हैं। अस्पताल प्रबंधन बुधवार से वार्ड में पांच और बेड बढ़ाने की तैयारी कर रहा है।
जिला अस्पताल के फिजीशियन डॉ. राहुल वाजपेई के अनुसार जनवरी तक ओपीडी में 40 से 50 मरीज सांस संबंधी दिक्कतों के आ रहे थे लेकिन फरवरी की शुरुआत से ही इनकी संख्या 60 से 70 तक पहुंच गई। इनमें अस्थमा, एलर्जी, चेस्ट पैन के मरीजों की संख्या ज्यादा है। कुछ मरीज ऐसे भी हैं, जिन्हें अस्थमा नहीं है लेकिन मौसम में बदलाव की वजह से उनमें सांस फूलने की समस्या बढ़ गई है। मौसम में गर्मी और ठंडक का असर अचानक बढ़ने से सांस संबंधी दिक्कतें होने लगती है, अन्य मरीजों की तुलना में बुजुर्गों के फेफड़ों में सांसों का असंतुलन होता है, इसलिए विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
ये भी पढ़ें - Bareilly: मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली, पुलिसकर्मी भी घायल
