Fatehpur में अंतर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश: चार गिरफ्तार, टप्पेबाजी व चोरी की घटनाओं में लिप्त थे, ये सामान बरामद...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

फतेहपुर, अमृत विचार। बिंदकी कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने रात में गश्त के दौरान ग्राम लखनाखेड़ा के अंतर्गत लंका मैदान खजुहा के पास टप्पेबाजी व चोरी की घटनाओं में संलिप्त अंतर्जनपदीय गिरोह के चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से तमंचा, कारतूस, दो लाख रूपए के आभूषण व एक लाख रूपए नगद बरामद किए हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया।  

पुलिस उपाधीक्षक बिंदकी वीर सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात बिंदकी पुलिस कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के लिए गश्त कर रही थी। तभी पुलिस ने ग्राम लखनाखेडा अंतर्गत लंका मैदान खजुआ के पास से टप्पेबाजी/चोरी की घटनाओं में संलिप्त अंतर्जनपदीय गिरोह के इरफान अली उर्फ पप्पू पुत्र चिरागअली निवासी 131/4 ए बेगमपुरा थाना बाबूपुरवा जनपद कानपुर नगर, रजा हुसैन पुत्र छेद्दू शाह निवासी ग्राम आलमगंज थाना कोतवाली बिन्दकी, राशिद अली उर्फ फैसल पुत्र स्व0 शाहिद अली निवासी अवस्थी फार्म आलमनगर थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव हाल मुकाम 131/3 ए बेगमपुरा थाना बाबूपुरवा जनपद कानपुर नगर व नूर मोहम्मद उर्फ छोटू पुत्र असलम शेख उर्फ भूरा निवासी मोहल्ला कालिकन रोड थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर को गिरफ्तार कर लिया। 

उनके कब्जे से एक तमंचा, दो जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस 12 बोर, एक लाख रूपये नगद, सोने का मंगलसूत्र, एक सोने का कान का झाला, एक जोडा कान का लटकदार टप्स, एक सोने की अंगूठी, एक जोडी चांदी की तोडिया, एक जोडी चांदी की पायल, पांच सोने की नाक की कील, पांच जोडा चांदी की बिछिया की बरामदगी की कर विधिक कार्रवाई करते हुए सभी को न्यायालय भेज दिया। सीओ ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त इरफान अली उर्फ पप्पू के खिलाफ फतेहपुर व कानपुर नगर के विभिन्न थानों में एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। 

इसी तरह आरोपी रजा हुसैन पर नौ, अभियुक्त राशिन अली उर्फ फैसल पर आठ, व नूर मोहम्मद उर्फ छोटू पर आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में बिंदकी कोतवाली के उपनिरीक्षक अंकुर कैथवास, जोनिहां चैकी प्रभारी राजबहादुर यादव, कोतवाली के उपनिरीक्षक यशकरन सिंह, कस्बा चैकी प्रभारी संजय सिंह परिहार, खजुहा चैकी प्रभारी दिनेश कुमार सिंह, कांस्टेबल रवीन्द्र यादव, गौतम कुमार, त्रिवेन्द्र कुमार, विकास कुमार, चन्द्र कुमार, सुनील कुमार शुक्ला, दीपक वर्मा शामिल रहे। 

यह भी पढ़ें- कानपुर में 12 क्विंटल मिलावटी खोवा बरामद: खाद्य विभाग की टीम ने पिकअप रोककर भरे सैंपल, चालक बोला- इटावा से शहर लाए

 

संबंधित समाचार