Lucknow News : पूर्व केंद्रीय मंत्री के खिलाफ एफबी पर किया अभद्र पोस्ट, रिपोर्ट
Amrit Vichar, Lucknow : दुबग्गा थाने में पूर्व सांसद और केंद्रीय मंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र पोस्ट किए जाने का रिपोर्ट परिचित ने दर्ज कराई है। आरोप है कि आरोपी ने पूर्व सांसद के साथ मुख्यमंत्री के लिए भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।
माधोपुर विशाल सिटी निवासी सौरभ रावत ने बताया कि फेसबुक पर पूर्व सांसद और केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के लिए बीबीडी निवासी संदीप सिंह ने आपत्तिजनक पोस्ट की। वायरल पोस्ट में पूर्व सांसद के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए भी अनुचित शब्दों का प्रयोग किया गया। सौरभ का कहना है कि पूर्व सांसद कौशल किशोर नशा मुक्ति अभियान चला रहे हैं , जो आरोपी को पसंद नहीं है। इंस्पेक्टर दुबग्गा अभिनव वर्मा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर साइबर सेल की मदद से जांच की जा रही है।
मोबाइल चोरी कर भागे आरोपी गिरफ्तार
सरोजनीनगर के एक होटल से मोबाइल चोरी कर भागे आरोपी को होटल कर्मचारियों ने दौड़ाकर दबोच लिया। आरोपी को सरोजनीनगर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। शमा विहार निवासी रिजवान अंसारी हाजी होटल में काम करता है। 11 फरवरी को होटल से तीन फोन चोरी हो गए। रिजवान के मुताबिक छानबीन करने पर पता चला कि होटल पर आने वाले ग्राहक वारिस ने मोबाइल चोरी किए हैं। आरोपी को दबोच कर उसके पास से तीन मोबाइल फोन बरामद किए। रिजवान ने सरोजनीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें-Lucknow News : पढ़ाने के बहाने ले गया, मेरठ में दुकान पर बनाया बंधक, जलने से मौत
