रामपुर : अब्दुल्ला को जमानत मिलने के बाद हरदोई जेल से रिहा होने की कवायद तेज
जमानतियों की तस्दीक हो जाने के बाद रिहाई के परवाने भेजे जाएंगे हरदोई जेल
रामपुर, अमृत विचार। अब्दुल्ला आजम खां की जमानत हो जाने के बाद बुधवार को उनके हरदोई जेल से रिहा होने की कवायद तेज हो गई है। उनके जमानतियों की तस्दीक कराए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जमानती तस्दीक हो जाने के बाद रिहाई के परवाने हरदोई जेल भेजे जाएंगे। अब्दुल्ला के अधिवक्ता ने बताया कि दो-तीन बाद अब्दुल्ला आजम हरदोई जेल से रिहा हो सकते हैं।
स्वार-टांडा के पूर्व विधायक अब्दुल्ल्ला आजम खां पर पैन कार्ड, पासपोर्ट, दो जन्म प्रमाण, छजलैट प्रकरण, शत्रु संपत्ति समेत 45 मामलों में आरोपी बनाए जा चुके हैं। कई मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं जबकि, दो मामलों में उनको सजा हो चुकी है। मंगलवार को अब्दुल्ला आजम खां की शत्रु संपत्ति मामले में जमानत हो गई थी। जमानत होने के बाद बुधवार को कोर्ट में प्रक्रिया आगे बढ़ गई। जिसमें उनकी जमानत में दो जमानती लगाए गए थे जोकि, बिलासपुर के निवासी हैं। बिलासपुर से जमानतियों की तस्दीक कराई जा रही है। सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता जुबैर अहमद ने बताया कि जमानत मिलने के बाद जमानती तस्दीक होने की प्रक्रिया चल रही है। माना जा रहा है कि जमानती दो से तीन दिन में तस्दीक होकर आ जाएंगे। उसके बाद कोर्ट से परवाने हरदोई के लिए जाएंगे। उसके बाद अब्दुल्ला आजम खां जेल से आ सकते हैं। अब्दुल्ला आजम की रिहाई का इंतजार सपाई कर रहे हैं।
ये भी पढ़े - रामपुर : जल्दी ही हमारे बीच होंगे अब्दुल्ला आजम -रुचि वीरा
