CM Dashboard: मुख्यमंत्री विकास कार्यक्रमों में लखनऊ और सीतापुर की ग्रेडिंग खराब, मण्डलायुक्त ने दिए ये निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सीतापुर की 59वीं और लखनऊ की 55वीं रैंक, मंडलायुक्त ने रैंकिंग में सुधार लाने के निर्देश दिए

लखनऊ। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के 85 विकास कार्यक्रमों सीतापुर और लखनऊ की रैंकिंग अच्छी नहीं हैं। सीतापुर 59 और लखनऊ 55वीं रैंक पर है। मण्डलायुक्त ने खराब और धीमी प्रगति वाले जिलों को रैंकिंग में सुधार लाने के निर्देश दिए हैं।

मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने बुधवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण के सभागार में मंडलीय विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कुछ विभाग की योजनाओं में खराब प्रगति होने पर कहा कि अगली बैठक में अपेक्षित प्रगति लाने के लिए जमीनी स्तर पर योजनाओं को क्रियान्वित करें। 

बैठक में मण्डलायुक्त ने आवास विभाग, मुख्यमंत्री कृषक योजना, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, खाद्य एवं रसद, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि योजनाओं की समीक्षा कर निर्देशित किया कि अधिकारी लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता पर निस्तारण करें। उन्होंने आरएस विभाग को सड़क और भवन निर्माण काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।

कायाकल्प योजना, मध्यान भोजन, कन्या विवाह योजना, स्वरोजगार योजना, कृषक दुर्घटना, किसान सम्मान निधि, कुसुम योजना, ऊर्जा, कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा के दौरान ग्रेडिंग में सुधार लाने के निर्देश दिए। मण्डलायुक्त ने गौशालों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें और अधिकारी संबंधित अधिकारी नियमित रूप से निरीक्षण करते रहें। बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन राधेश्याम, संयुक्त विकास आयुक्त केके सिंह आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-Delhi CM Oath Ceremony: मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए 25,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात

संबंधित समाचार