Barabanki News : फर्जी निकली लूट की सूचना, पुलिस ने बरामद किया 1.70 लाख, लालच में मुनीम ने बोला झूठ

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Barabanki, Amrit Vichar: चोकर व्यापारी के मुनीम को कार सवार बदमाशों ने अगवा कर लिया और उससे एक लाख 70 हजार रुपये लूटने के बाद लखनऊ में छोड़कर भाग गए। मुनीम के पास दुकानदारों से वसूली का रुपया था। मुनीम के बताए घटनाक्रम के अनुसार पुलिस ने जांच शुरु की तो मुनीम टूट गया और लालच में पड़कर झूठ बोलना स्वीकार कर लिया।

जानकारी के मुताबिक कुर्सी थाना अंतर्गत कस्बा में चोकर बिक्री का थोक काम करने वाले सुल्तान का मुनीम निजामुद्दीन देवा थाना क्षेत्र के मित्तई कस्बे में फुटकर व्यापारियों से चोकर का बकाया वसूली करने गया था। इसके बाद वह बाइक से वापस कुर्सी जा रहा था, उसके अनुसार देवा कुर्सी मार्ग पर करीमाबाद गांव के पास कार सवार चार बदमाशों ने उसकी बाइक को रोक लिया और उसे जबरन अपनी कार में बैठाकर वहां से भाग निकले। रास्ते में उसे धमका कर उसके पास से वसूली का रखा एक लाख 70 हजार रुपए रुपये व मोबाइल छीन लिया फिर उसे लखनऊ के बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र में उतार कर भाग गए।

निजामुद्दीन ने किसी अन्य के फोन से अपने दुकान मालिक सुल्तान को घटना की सूचना दी। देर रात चोकर व्यवसाई निजामुद्दीन को लेकर देवा कोतवाली पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। आरम्भिक जांच में निजामुद्दीन द्वारा बताये गये तथ्य अंतर्विरोधी थे एवं मालिक व पुलिस को घटना की सूचना काफी देर से दी गई। कड़ाई से पूछताछ करने पर निजामुद्दीन ने लालचवश झूठी सूचना देना स्वीकार किया तथा निजामुद्दीन के कब्जे से एक लाख 70 हजार रुपये बरामद कर लिए। साथ ही निजामुद्दीन को हिरासत में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बोले, निवेश चाहिये तो भाजपा को मुसलमानों से नफरत भूलनी पड़ेगी

संबंधित समाचार