कानपुर जेल में बंदियों ने लगाए हर-हर गंगे के नारे...महाकुंभ संगम से लाए पवित्र गंगाजल से किया स्नान
कानपुर, अमृत विचार। महाकुंभ संगम से लाये गये पवित्र गंगाजल से जिला कारागार, कानपुर के बंदियों ने शुक्रवार को स्नान किया। कारागार मंत्री ने संगम में गंगाजल मंगाकर कलश स्थापना करने के बाद पूजा-अर्चना की।
त्रिवेणी से लाये गये पवित्र गंगाजल की विधिवत पूजा-अर्चना करने के बाद बंदियों के स्नान के लिए कुंड में मिश्रित किया गया। जिसमें बन्दियों ने किया। स्नान के दौरान बंदियों ने हर-हर गंगे, गंगा मैया की जय के उद्घोष भी लगाए।
.jpg)
कार्यक्रम का शुभांरभ पी एन पाण्डेय उप महानिरीक्षक कारागार, कानपुर परिक्षेत्र मुख्यालय लखनऊ द्वारा किया गया। इस दौरान जेल अधीक्षक डाॅ. बीडी पाण्डेय, जेलर अनिल कुमार पाण्डेय, मनीष कुमार व कारागार के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था की तरफ मजबूत कदम: जानिए कानपुर में बजट को लेकर उद्यमियों की क्या है प्रतिक्रिया...
