मुरादाबाद: स्टाफ नर्स में नौकरी लगवाने के नाम पर पांच लाख ठगे

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर पीड़िता से पांच लाख की रकम ठग लिये और उसकी नियुक्ति संविदा कर्मी के पद पर करवा दी। नौकरी ज्वाइन करने के बाद महिला को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने विरोध किया। रकम वापस करने का दबाव डाला तो धोखाधड़ी करने वाली महिला मुकर गई। …

मुरादाबाद, अमृत विचार। सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर पीड़िता से पांच लाख की रकम ठग लिये और उसकी नियुक्ति संविदा कर्मी के पद पर करवा दी। नौकरी ज्वाइन करने के बाद महिला को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने विरोध किया। रकम वापस करने का दबाव डाला तो धोखाधड़ी करने वाली महिला मुकर गई। पीड़ित महिला ने ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पाकबड़ा थाने में तहरीर दे दी है।


मामला ऋषिकेश स्थित एम्स में स्टाफ नर्स की नौकरी लगवाने का है। पाकबड़ा निवासी अनुप्रिया का कहना है कि उसकी गजरौला निवासी शशि कुमारी से जान-पहचान थी। करीब आठ माह पहले शशि ने उससे कहा कि एम्स में स्टाफ नर्स की नौकरी निकली है। उसकी जान-पहचान है, अगर रकम खर्च करे तो वह नौकरी लगवा सकती है। बाद में पांच लाख रुपए में नौकरी लगवाने की बात तय हुई। अनुप्रिया के अनुसार उसने रिश्तेदारों से रकम उधार लेकर शशि को दी। रकम लेते वक्त उसने आश्वासन दिया कि जल्द ही नौकरी लग जाएगी। कई माह तक नौकरी न मिली तो उसने दबाव डाला।

अनुप्रिया ने बताया कि डेढ़ माह पहले शशी उसे एम्स में लेकर गई और उसकी नियुक्ति करा दी। कुछ दिन नौकरी करने के बाद अनुप्रिया को मालूम हुआ कि उसे स्टाफ नर्स की जगह संविदाकर्मी के पद पर तैनाती मिली है। इसके बाद अनुप्रिया ने विरोध किया और अपनी रकम वापस मांगी। आरोप है कि शशी ने उसे रकम देने से इंकार कर दिया। पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पाकबड़ा थाने में तहरीर दे दी है।

संबंधित समाचार