रामपुर: जिला कारागार में महाकुंभ स्नान, 250 पुरुष और 15 महिला बंदियों ने लिया पुण्य लाभ

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

रामपुर, अमृत विचार। जिला कारागार में बंदियों को महाकुंभ स्नान करने का मौका शुक्रवार को मिला। जेल अधीक्षक ने विधिवत पूजा-अर्चना की और इसके बाद गुलाब के फूलों की पंखुड़ियों सहित संगम से लाया गया जल स्नान टैंक में मिलाया गया। बंदियों ने गंगा स्नान कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। इस दौरान जेल में बंदियों और कैदियों ने जय गंगा मैया की जयकारे भी लगाए। जेल प्रशासन ने प्रयागराज से 20 लीटर पवित्र जल मंगवाया था।

जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक करोड़ों की संख्या में भक्त आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। जिला कारागार में सजा काट रहे बंदी नहीं जा सकते हैं, इसके लिए सरकार की ओर से व्यवस्था की गई थी। पुलिस कर्मी वहां से जल लाकर बंदियों को स्नान कराएंगे। पिछले दिनों 20 लीटर जल जिला कारागार में पहुंच गया था।

उसके बाद शुक्रवार को सबसे पहले जिला कारागार परिसर में कलश और हवन पूजन किया गया। उसके बाद सभी बंदियों के स्नान के लिए तैयार किए गए कुंड में पवित्र जल को मिला दिया गया। इसके बाद बंदियों ने स्नान किया। जेल अधीक्षक प्रशांत मौर्य ने बताया कि 250 पुरुष और 15 महिला बंदियों ने इसका लाभ प्राप्त किया।

ये भी पढ़ें- रामपुर: युवक की हत्या में पुलिस आज कर सकती है खुलासा, तीन गिरफ्तार

संबंधित समाचार