आर्य समाज से की शादी...फिर साथ में भी रहे, युवती युवक को छोड़कर चली गई घर: कानपुर में लड़की की इंगेजमेंट में पहुंच प्रेमी ने किया हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर देहात में रहने वाले एक युवक का इलाके की युवती से प्रेम प्रसंग था। युवक का कहना है कि  दोनों ने आर्य समाज मंदिर से शादी भी की थी। दोनों कुछ महीनों तक साथ भी रहे थे। इसके बाद युवती , युवक को छोड़कर अपने घर चली गई थी। गुरुवार शाम कल्याणपुर के गेस्ट हाउस में युवती दूसरे युवक से इंगेजमेंट कर रही थी। 

इसी दौरान युवती को अपनी पत्नी बताने वाले युवक ने मौके पर पहुंचकर हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया। जिसको देखकर परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर युवक को वहां से टरका दिया। कल्याणपुर इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि लड़की के परिजनों ने तहरीर दी है। युवक को हिरासत में लिया गया है।

ये भी पढ़ें- कानपुर के सरसौल से यहां तक बनेगी फोरलेन सड़क: अब आवागमन होगा आसान, बजट में धनराशि आवंटित, डिफेंस कॉरिडोर में बढ़ेगा निवेश

संबंधित समाचार