यात्रीगण कृपया ध्यान दें... पूर्वोत्तर रेलवे ने रद की 10 एक्सप्रेस ट्रेनें, महाकुंभ के आखिरी चरण को लेकर स्टेशनों पर बढ़ी भीड़

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: महाकुंभ समापन की तिथि नजदीक आने के साथ ही प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ चारबाग रेलवे स्टेशन पर बढ़ती जा रही है। रविवार को गोमती एक्सप्रेस में भीड़ के कारण यात्रियों में धक्का मुक्की होती रही। श्रद्धालु महिला और दिव्यांग बोगियों में भी सवार हो गए। जगह न मिलने पर बड़ी संख्या में लोगों को लौटना भी पड़ा।

गौरव तिवारी ने बताया कि 10 लोग महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे हैं। प्रयागराज जाने वाली ट्रेन में बैठने की जगह नहीं मिली। गेट पर खड़े होकर यात्रा की। शुभम गुप्ता ने बताया कि बछरावां जाना है।बोगी में जगह न मिलने पर लगेज में सवार होना पड़ा। श्रद्धालुओं ने रेलवे पर ठीक व्यवस्था न करने का आरोप भी लगाया। अधिक स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की। यात्रियों ने बताया कि कोई सुनने वाला नहीं है।लोग जान को संकट में डालकर गेट पर लटक कर यात्रा करने को बाध्य हैं।

Untitled design (77)

ट्रेन में अधिक भीड़ होने के कारण महिलाएं चढ़ नहीं पाई। इस दौरान मौके पर मौजूद जीआरपी और आरपीएफ के कर्मचारी लोगों से दूसरी ट्रेन में जाने की अपील करते रहे। जबकि सीट नहीं मिलने के कारण लोग निराश दिखाई दिए। प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर धक्का मुक्की कर लोग ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करते रहे।

10 एक्सप्रेस और चार सवारी गाड़ियां निरस्त

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने अपरिहार्य परिचालनिक कारणों से 10 एक्सप्रेस और चार सवारी गाड़ियां निरस्त कर दी हैं। इनमें एलटीटी एक्सप्रेस,चौरीचौरा एक्सप्रेस और छपरा वाराणसी एक्सप्रेस भी शामिल हैं। सीपीआरओ पीके सिंह के मुताबिक 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर से 25 फरवरी, 12598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 26 फरवरी, 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चौरीचौरा एक्सप्रेस गोरखपुर से 24 व 27 फरवरी को निरस्त रहेगी।

Untitled design (76)

इसी प्रकार 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चौरीचौरा अप व डाउन अनवरगंज से 25,28 फरवरी, 15111 छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस छपरा से 24 से 28 फरवरी, 15112 वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस वाराणसी सिटी से 24 से 28 फरवरी और 15129 गोरखपुर कैंट-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस गोरखपुर कैंट से 24 से 28 फरवरी को नहीं चलेगी। 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर कैंट एक्सप्रेस वाराणसी सिटी से 24 से 28 फरवरी, 22583 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस छपरा से 25 फरवरी, 22584 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 27 फरवरी नहीं चलेंगी।

Untitled design (79)

इसी तरह सवारी गाड़ियां 55041 सीवान-गोरखपुर कैंट सीवान से, 55042 गोरखपुर कैंट-सीवान गोरखपुर कैंट से, 55121 समस्तीपुर-सीवान समस्तीपुर से और 55122 सीवान-समस्तीपुर सीवान से 28 फरवरी तक निरस्त कर दी गई हैं।

यह भी पढ़ेः Video: बाल्टियों से पानी भरकर ले जानें को मजबूर लोग, बोले पार्षद- विपक्षी पार्टी के समर्थकों को ही हो रही परेशानी

संबंधित समाचार