पीलीभीत: पहले फेसबुक के जरिए की दोस्ती, फिर शादी का झांसा देकर किया रेप
पीलीभीत, अमृत विचार। थाना गजरौला में तैनात एक दरोगा ने बागपत की युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। अपने परिजन व सिपाही समेत अन्य साथियों संग धमकाया। कार्रवाई से बचने के लिए शादी करने की हामी भरी और फिर मुकरता रहा। एसपी के निर्देश पर पीड़िता से मिली तहरीर पर पुलिस ने दरोगा, उसके साथी सिपाही समेत सात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
बागपत जनपद की रहने वाली एक युवती ने गजरौला थाने में दी गई तहरीर में बताया कि वह कुछ समय से गुरुग्राम हरियाणा में रह रही है। फेसबुक पर अंकित नाम के लड़के से उसकी बात हुई। कई बार बात करने से मना किया लेकिन उसने नहीं सुनी और बातचीत करने लगा। ये बताया कि वह पीड़ित के जनपद का ही रहने वाला है और वर्तमान में यूपी पुलिस में दरोगा पद पर नौकरी कर रहा है। वर्तमान में पीलीभीत जनपद के थाना गजरौला में तैनाती है। एक दिन शादी की बात करने के लिए पीड़िता को मिलने के लिए बुलाया। 23 जून 2024 को कॉल कर उसने साकेत मेट्रो स्टेशन बुलाया। वहां से अपने साथ ले गया और कोल्ड ड्रिंक पीने को दी। जिसके कुछ देर बाद ही पीड़िता को नींद आने लगी। कुछ घंटों बाद जब आंख खुली तो पीड़िता निर्वस्त्र हालत में थी और पेट में दर्द था। इसके बाद शादी की बात कहते हुए समझाकर चला गया।
उसने कहा कि आर्य समाज में शादी के लिए बात कर रखी है। इसके बाद शादी के लिए 14 जुलाई को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन बुलाया। वहां से जबरन रूम पर ले गया। वहां मारपीट कर डरा धमकाकर शारीरिक संबंध बनाए । फिर माफी मांगकर चला गया। कई बार बाद में भी संबंध बनाए। 26 अक्टूबर को मिलने के लिए गुरुग्राम आया और शादी से इन्कार कर दिया। दो दिन तक कमरे में रखा और संबंध बनाए। बाद में पीड़िता का नंबर भी ब्लैक लिस्ट कर दिया। पीड़िता की कुछ फोटो अपने दोस्त प्रवीन व दो अन्य लड़कियों को भेज रखी है।
प्रवीन ने मारने की धमकी दी। दरोगा ने झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। दरोगा शिकायत करने पर मारने की धमकी दे रहा है। पिस्टल की वीडियो बनाकर भी डराने के लिए भेज रहा है। थाने में शिकायत करने पर नवंबर में शादी करने की बात कही और आठ लाख रुपये दहेज के लिए मांगा। मगर चार दिन बाद फिर बदल गया। 22 जनवरी 2025 को पीड़िता एसपी कार्यालय गई। वहां शिकायत कर वापस जा रही थी तो आरोपी दरोगा, एक सिपाही और उसका दोस्त प्रवीन कार से आए।
पीड़िता को जबरन बस से उतारकर कार में बैठा लिया। इसके बाद भी धमकाता रहा। पूर्व की शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया और पांच फरवरी को रिश्ता पक्का कराने की बात कह दी। मगर दस फरवरी को शादी करने से इन्कार कर दिया। गजरौला पुलिस ने मामले में दरोगा अंकित कुमार, बागपत के ग्राम बसौली निवासी अनुज, पिंकू, अंकित की मां, उसका दोस्त प्रवीन, सिपाही समेत दो अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: नकली नोट के चार अंतरराज्यीय धंधेबाज गिरफ्तार, 2.90 लाख की नकली करेंसी बरामद... FIR
