पीलीभीत: नकली नोट के चार अंतरराज्यीय धंधेबाज गिरफ्तार, 2.90 लाख की नकली करेंसी बरामद... FIR

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरखेड़ा, अमृत विचार। गश्त के दौरान मिली सूचना पर दबिश देकर बरखेड़ा पुलिस ने नकली नोट के चार अंतरराज्यीय धंधेबाजों को धर दबोचा। ये शाहजहांपुर, बरेली, और बदायूं के रहने वाले हैं। उनके कब्जे से 2.90 लाख रुपये की नकली भारतीय करेंसी और उपकरण बरामद हुए हैं। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

बरखेड़ा थाने में तैनात एसएसआई महेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ रविवार देर शाम गश्त पर थे। बीसलपुर रोड पर ग्राम भैंसहा ग्वालपुर तिराहा पर पहुंचते ही सूचना मिली कि बरखेड़ा नवाबगंज मार्ग पर रपटा पुल से बहादुरपुर हुक्मी मार्ग पर तिराहे के पास सफेद अपाचे पर चार व्यक्ति खड़े हैं। उनके पास काफी मात्रा में नकली नोट हैं। सूचना को गंभीरतासे लेते हुए पुलिस बल के साथ रपटा पुल से सौ मीटर आगे पहुंचे।

इसके बाद टीम पैदल गई और दबिश देकर चार आरोपियों को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम शाहजहांपुर जनपद के थाना खुदागंज क्षेत्र के ग्राम दीपपुर निवासी रिजवान पुत्र दन्ने अंसारी, तिलहर थाना क्षेत्र के मोहल्ला नजरपुर निवासी अब्दुल सत्तार पुत्र अब्दुल गफ्फार, बदायूं जनपद के थाना और गांव दातागंज निवासी खलील अहमद पुत्र बहीदउल्ला, और बरेली जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र के ग्राम भगवंतापुर निवासी फरियाद पुत्र इकरार बताया।

तलाशी लेने पर रिजवान से 50 हजार, खलील से 40 हजार, अब्दुल सत्तार से 1.60 लाख, और फरियाद से 40 हजार रुपये, यानी कुल 2.90 लाख रुपये की नकली भारतीय करेंसी बरामद हुई। बाइक पर लदी बोरी में प्रिंटर समेत अन्य उपकरण मिले। पुलिस ने चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। दरोगा महेंद्र सिंह की ओर से मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 178, 179, 180, 181, 111(1) के तहत FIR दर्ज कर कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: मेरठ के डायमंड व्यापारी पर FIR, दहेज के लिए पत्नी को किया प्रताड़ित, करता था गलत काम !

संबंधित समाचार