पीलीभीत: मेरठ के डायमंड व्यापारी पर FIR, दहेज के लिए पत्नी को किया प्रताड़ित, करता था गलत काम !
पीलीभीत, अमृत विचार। मेरठ के एक डायमंड व्यापारी व उसके परिवार वालों पर विवाहिता को अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर प्रताड़ित करने का आरोप लगा है। पति पर अप्राकृतिक संबंध बनाने तो ननदोई पर छेड़छाड़ करने का आरोप है। सुनगढ़ी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सुनगढ़ी थाने में दी गई तहरीर में क्षेत्र की एक विवाहिता ने बताया कि उसकी शादी सात जुलाई 2022 को मेरठ जनपद के प्रभातनगर थाना क्षेत्र के निवासी डायमंड व्यापारी से हुई थी। गाजियाबाद के एक बरात घर में शादी हुई। मायके वालों ने सामर्थ्य के अनुसार दहेज दिया। 50 लाख रुपये नकद ससुराल वालों ने गाड़ी समेत अन्य सामान खरीदने को ले लिए थे। ससुर, ननद, नंदोई, मौसी, मौसा दिए गए दहेज से संतुष्ट नहीं थे। ताना देते थे कि पति का इतना बड़ा डायमंड का व्यापार है। दस लाख रुपये और ऑडी कार अलग से मिलनी चाहिए। ये कहकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। मायके वालों द्वारा किए गए खर्च का हवाला देकर जब अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी करने में असमर्थता जताई तो नौकरों की तरह व्यवहार करना शुरू कर दिया।
आरोप है कि पति नशे की हालत में अपने परिवार के कहने पर मारपीट करता था। अप्राकृतिक संबंध बनाया करता था। ननदोई भी बुरी नजर रखता था और अकेला पाकर कई बार गंदी हरकत की। जिसकी शिकायत पति व अन्य ससुराल वालों से की गई तो पीड़िता को ही गाली देकर चुप करा दिया। सात फरवरी 2024 के पुत्री का जन्म हुआ। इसके नामकरण संस्कार में ससुराल वालों ने दस लाख रुपये मांगे। इस पर पिता ने किसी तरह तीन लाख रुपये की व्यवस्था करके दे दी। मगर वह संतुष्ट नहीं हुए।
26 अप्रैल के ननदोई नशे की हालत में आया। पीड़िता बच्चे को लेकर कमरे में चली गई। इस बीच नंदोई ने आकर अश्लील हरकत करना शुरू कर दिया और कपड़े फाड़ दिए। किसी तरह बचकर बाहर निकली और ससुरालियों को बताया। मगर , ससुराल वालों ने पीड़िता को ही पीटना शुरू कर दिया। ससुर ने गला दबाकर जान लेने की कोशिश की और फिर घर से निकाल दिया। 16 सितंबर 2024 को मायके वालों संग ससुराल पहुंची तो पहले घर में घुसने नहीं दिया। फिर पुलिस के आने पर घर में प्रवेश मिला।
गृहस्थी बचाने को पीड़िता सहती रही। 06 जनवरी 2025 को पति ने मारपीट की और दस लाख रुपये की मांग करते हुए फिर घर से निकाल दिया। कॉल कर मायके वालों को सूचना दी, जिसके बाद भाई आकर पीलीभीत ले आया। 15 जनवरी 2025 को ससुरालिये पीलीभीत आए लेकिन दहेज की मांग पर अड़े रहे। मायके वालों को जान से मारने की धमकी देकर वापस हो गए। सुनगढ़ी पुलिस ने मामले में पति समेत अन्य ससुरालियों पर नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।
