Moradabad News : मौसम अनुकूल रहने से इस वर्ष मुरादाबाद मंडल में आलू की पैदावार बढ़ने की संभावना

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

अधिकारियों ने दी किसानों को लाइसेंसी शीतगृह (कोल्ड स्टोरेज) में आलू भंडारण की सलाह,  निजी शीतगृहों में आलू भंडारण करते समय होने वाली समस्याओं पर सावधानी बरत रहा विभाग

मुरादाबाद, अमृत विचार। इस वर्ष मौसम के अनुकूल रहने से मुरादाबाद जिले व मंडल में आलू की अधिक पैदावार होने की संभावना बढ़ी है। इसको देखते हुए विभाग के अधिकारियों ने पहले से ही किसानों को सजग कर दिया है। उत्पादित आलू के उचित रखरखाव के लिए लाइसेंसी शीतगृहों में ही आलू स्टोर करने का सुझाव विभाग के अधिकारियों ने दिया है। जिससे उनकी उपज का सही मूल्य बाजार में मिल सके। भंडारण किए आलू में सड़न व अन्य गड़बड़ी से किसान को नुकसान न उठाना पड़े।

इस बार मौसम अनुकूल होने से मंडल मुख्यालय के जिला मुरादाबाद व अन्य जिलों में आलू उत्पादन अधिक होने का अनुमान है। इसको देखते हुए विभाग ने अभी से आलू भंडारण की व्यवस्था को दुरूस्त करने में जुट गया है। अधिकारी स्वयं के प्रबंध के साथ ही किसानों को लाइसेंसी शीतगृह (कोल्ड स्टोरेज) में ही भंडारण करने के लिए कहा है। शीतगृहों में भी सभी व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए विभाग के अधिकारियों ने निर्देश दिया है। जिससे आलू भंडारण में किसानों को समस्या न हो। निजी शीतगृह की बजाय लाइसेंस प्राप्त कोल्ड स्टोरेज में ही आलू रखने के लिए कहा है।

उप निदेशक उद्यान पूजा का कहना है कि इस बार आलू का उत्पादन मौसम अनुकूल होने से बढ़ेगा। इसे देखते हुए आलू को ठीक से छंटवाकर, सुखाकर व अपने चिह्नांकन सहित पैकिंग कराकर लाइसेंसी शीतगृह में भण्डारण कराने का सुझाव किसानों को दिया गया है। जिससे आलू खराब न हो।

यह भी रखें ध्यान

  • शीतगृह में आलू भंडारण के समय लगने वाली लंबी कतार व सड़क जाम से बचने के लिए शीतगृहों से संपर्क कर पहले से बुकिंग करा लें
  • आलू उत्पादक किसानों की समस्याओं के निदान के लिए शीतगृहों पर आलू किसान अधिकार पत्र लागू हुए हैं, उसे पढ़कर अपने अधिकारों की जानकारी किसान कर सकते हैं।
  • भंडारणकर्ताओं को शीतगृह पर आलू पहुंचाने के समय तक पट्टी पर तौल व भंडारण व प्रभार दर लिखित में शीतगृह से प्राप्त करनी होगी।
  • शीतगृह द्वारा सक्षम स्तर से लाइसेंस प्राप्त किए बिना भंडारण करने की स्थिति में शीतगृह विनियमन अधिनियम-1976 की धाराओं में तत्काल नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई कराएं

समस्या होने पर इन नंबरों पर करें संपर्क
उप निदेशक उद्यान ने बताया कि आलू भंडारण में किसी प्रकार की समस्या होने पर किसान जिला उद्यान अधिकारी मुरादाबाद बैजनाथ सिंह से मोबाइल नंबर -9454612709, जिला उद्यान अधिकारी सम्भल सुघर सिंह-मोबाइल नंबर 8707489168, जिला उद्यान अधिकारी अमरोहा/बिजनौर आरएन वर्मा-8077622392, जिला उद्यान अधिकारी रामपुर रमेश चन्द्र राणा से उनके मोबाइल नंबर 9870775911 पर संपर्क कर सकते हैं।

जिले में आलू भंडारण के निर्धारित शीतगृहों की संख्या
मुरादाबाद जिले में आलू भंडारण के लिए दो लाइसेंसी शीतगृह (कोल्ड स्टोरेज) है। जिसमें एक दिल्ली रोड और दूसरा काशीपुर रोड पर है।

1455 हेक्टेअर है मुरादाबाद जिले में आलू की खेती का क्षेत्रफल
जिले में कुल 1455 हेक्टेअर क्षेत्रफल में आलू बोया जाता है। जिले में उत्पादकता का स्तर प्रति हेक्टेअर 275 क्विंटल है। जिला उद्यान अधिकारी बैजनाथ सिंह ने बताया इस बार मौसम अनुकूल होने से आलू का उत्पादन बढ़ने का अनुमान है। इसे देखते हुए सभी प्रबंध किए जा रहे हैं। किसानों को भी भंडारण उचित तरीके से करने के लिए जागरूक किया गया है। जिससे उन्हें कोई नुकसान न हो।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : कांठ रोड पर कांवड़ियों की धूम, सभी ओर हर हर महादेव की गूंज...गंतव्य की ओर बढ़ रहे कांवड़ियों के जत्थे

संबंधित समाचार