मुरादाबाद: महाशिवरात्रि पर मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, शिवमय हुआ माहौल
मुरादाबाद, अमृत विचार: मुरादाबाद में महाशिवरात्रि का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह से ही शिवालयों में शिवभक्तों की कतारें लगी रहीं। दोपहर तक मंदिरों में जलाभिषेक किया जाएगा।
महानगर के 84 घंटा मंदिर परकांवड़ लेकर आए लोगों ने सुबह 4:30 बजे से ही मंदिरों में जलाभिषेक शुरू कर दिया था। शिवभक्तों ने गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक कर बेलपत्र और धूतरा भगवान शिव को अर्पित किया। शहर के सभी प्रमुख मंदिरों में दोपहर तक शिवभक्तों की कतारें लगी रहीं। लोगों ने व्रत रखकर शिवजी की उपासना की। लाइनपार माता मंदिर, चौरासी घंटा मंदिर, पुलिस लाइन राधा कृष्ण मंदिर, कालेश्वर धाम, प्राचीन काली मंदिर समेत शहर के सभी प्रमुख मंदिरों में दोपहर तक जल चढ़ाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- मुरादाबाद: शादीशुदा युवक ने धर्म छिपाकर की हिंदू युवती से शादी, रिपोर्ट दर्ज
