पीलीभीत: हरियाणा के निकले बरेली के व्यापारी से ठगी करने वाले, तीन गिरफ्तार
पीलीभीत, अमृत विचार। बरेली से आकर आयुर्वेदिक दवा का शिविर लगाने वाले व्यापारी से ठगी और रंगदारी मांगने के तीन आरोपियों को सुनगढ़ी पुलिस ने धर दबोचा। उनके पास से चार मोबाइल, घटना में शामिल स्कार्पियो और 4550 रुपये बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं।
सुनगढ़ी इंस्पेक्टर पवन कुमार पांडेय ने बताया कि बरेली जनपद के भुता थाना क्षेत्र के ग्राम सुनौरा मुरारपुर गांव के निवासी विक्रम सिंह ने थाने आकर सूचना दी थी कि वह बरेली से आयुर्वेदिक दवा का शिविर लगाने के लिए पीलीभीत आते हैं। उनसे छह अज्ञात व्यक्तियों ने विश्वास में लेकर गुमराह करके 51500 रुपये क्यूआर कोड से ट्रांसफर कराए। आरोपी पीड़ित को अपनी स्कार्पियो में बैठाकर घुमाते रहे थे।
रंगदारी की भी मांग की गई थी। पुलिस ने अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना की।सुरागरसी के लिए तीन टीम गठित की गई। 26 फरवरी की रात हरियाणा के कैथल जनपद के थाना तितरम क्षेत्र के ग्राम हरसोडा निवासी रोहित पुत्र कुलदीप, ग्राम खरक पंडवा निवासी सुमेर पुत्र महावीर सिंह और ग्राम बाडा के निवासी विक्रम सिंह पुत्र दुलीचंद को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को लदपुरा बाईपास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: तराई से टिकैत ने भरी हुंकार, बोले- एग्रीकल्चर हड़ताल बनेगी देश का मुख्य आंदोलन
