लखीमपुर खीरी: संस्कृत बोर्ड-33 ने पहली पाली तो पांच छात्रों ने छोड़ी दूसरी पाली की परीक्षा
पहली पाली में पूर्व मध्यमा द्वितीय व उत्तर मध्यमा प्रथम का हुआ पेपर
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षाएं गुरुवार से प्रारंभ हो गईं। पहले दिन की परीक्षा सख्त पहरे में हुई। पहली पाली में 33 और दूसरी पाली में आठ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान डीआईओएस कार्यालय पर बने मॉनिटरिंग सेल से छात्रों की निगरानी की जाती रही। इसके अलावा डीआईओएस ने भी केंद्र पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
संस्कृत बोर्ड की परीक्षा के लिए शहर के डॉ. भीमराव अंबेडकर इंटर कॉलेज को केंद्र बनाया गया था, जिस पर गुरुवार को दो पालियों में पेपर हुआ। पहली पाली में पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष यानि कक्षा-10 एवं उत्तर मध्यमा प्रथम यानि कक्षा- 11 का पेपर हुआ। जबकि दूसरी पाली में पूर्व मध्यमा द्वितीय यानि कक्षा- 12 की परीक्षा संपन्न हुई। पहली पाली में पूर्व मध्यमा द्वितीय के अनिवार्य संस्कृत के पेपर में पंजीकृत 92 के सापेक्ष 15 और उत्तर मध्यमा प्रथम के अनिवार्य संस्कृत के पेपर में पंजीकृत 62 के सापेक्ष आठ छात्र छात्राएं अनुपस्थित रहे। जबकि दूसरी पाली में उत्तर मध्यमा द्वितीय के अनिवार्य संस्कृत विषय के पेपर में पंजीकृत 38 के सोपक्ष पांच परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे।
सीसीटीवी से रखी गई नजर
यूपी बोर्ड की तरह ही संस्कृत बोर्ड की परीक्षा भी सीसीटीवी की निगरानी में कराई जा रही है। परीक्षा के दौरान डीआईओएस कार्यालय के मॉनिटरिंग सेल से राजकीय हाईस्कूल के प्रधानाचार्य विपिन मिश्रा स्टाफ के साथ निगरानी करते रहे। उधर, डीआईओएस ने भी परीक्षा केंद्र पर जाकर कक्षों का निरीक्षण कर केंद्र व्यवस्थापक को शासन की मंशानुरूप परीक्षाएं कराने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: पूर्व प्रधान के बेटे पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज, सीओ करेंगे विवेचना
