कानपुर में चमकेगा ब्रह्म नगर चौराहा...सिद्धनाथ घाट का भी होगा विस्तार; इनके लिए भी भेजा गया प्रस्ताव
सीएम-वीएनवाई योजना के तहत 3 योजनाओं के लिये प्रथम किस्त जारी
कानपुर, अमृत विचार। नगर निगम फूलबाग में ई लाइब्रेरी जल्द स्थापित करेगा। ब्रह्म नगर चौराहा भी स्मार्ट तरीके से विकसित होगा। सिद्धनाथ घाट पूरी तरह से पक्का होगा। सीएम वैश्विक नगरोदय योजना (सीएम-वीएनवाई) के तहत 5 योजनाओं का क्रियान्वयन होना है। इसके तहत शासन ने 3 योजनाओं के लिये प्रथम किस्त जारी कर दी है। 45.92 करोड़ रुपये से इन पांच योजनाओं का कार्य होगा। जोन 3 में जोनल कार्यालय और रतनपुर पनकी में बनने वाली बारातशाला के लिये भी जमीन चयनित कर ली गई है। इन दो योजनाओं के लिये भी जल्द किस्त जारी होने की उम्मीद है।
ब्रह्म नगर चौराहे के सुंदरीकरण के लिए बजट जारी
सीएम वैश्विक नगरोदय योजना के तहत नेहरू नगर चौराहे (ब्रह्म नगर) का सुंदरीकरण कार्य जल्द शुरू होगा। 48.98 लाख रुपये से विकसित होने वाले चौराहे को लेकर शासन ने पहली किस्त 24.49 लाख रुपये जारी कर दी है। नगर निगम 17 मार्च को टेंडर आमंत्रित करने जा रहा है। जिसके बाद कार्य शुरू हो जायेगा। स्मार्ट चौराहे की तर्ज पर फाउंटेन, एलईडी लाइटें, स्लिप मार्ग आदि का निर्माण होगा।
ई लाइब्रेरी में होगा 50 हजार बुकों का संकलन
फूलबाग स्थित गांधी भवन में नगर निगम ई-लाइब्रेरी (डिजिटल) बनाने का काम जल्द शुरू करेगा। 9.63 करोड़ रुपये से बनने वाली ई-लाइब्रेरी के लिये 4 करोड़ रुपये जारी कर दिये गये हैं। 28 मार्च को नगर निगम टेंडर आमंत्रित करने जा रहा है। नगर निगम मुख्य अभियंता एसएएफ जैदी ने बताया कि यहां 50 हजार बुक्स का संकलन होगा। 50 कंप्यूटर लगाए जाएंगे। यहां आईआई, एनआईटी, मेडिकल, इंजीनियरिंग और नौकरी की तैयारी कर रहे युवा पढ़ाई कर सकेंगे।
सिद्धनाथ घाट का होगा विस्तार
नगर निगम सीएम-वीएनवाई योजना के तहत 9.55 करोड़ रुपये से सिद्धनाथ घाट का पुननिर्माण और सौंदर्यीकरण करेगा। इस कार्य के लिये शासन ने सी एंड डीएस को कार्यदायी संस्था नामित कर दिया है। 10 मार्च को टेंडर होंगे। उसी दिन तकनीकी बिड खोली जायेगी। योजना के तहत पहली किस्त के रूप में 5.26 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं। नगर निगम ने इसको लेकर डिजायन भी तैयार कर ली है। घाट पर सीढ़ियों का निर्माण के साथ ही बैठने की जगह और कपड़े बदलने का स्थान का निर्माण भी प्रस्तावित किया गया है। मार्च में ही कार्यादेश जारी कर दिया जायेगा।
4 मंजिला होगा जोन 3 का कार्यालय
योजना के तहत ही बाबा कुटी किदवई नगर में जोन-3 नगर निगम कार्यालय बनेगा। जलकल कार्यालय के पास बनने वाला कार्यालय 4 मंजिला होगा। निर्माण कार्य में 16.26 करोड़ रुपये खर्च होगा। शासन की ओर से नगर निगम कानपुर को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। इसी तरह नगर निगम रतनपुर पनकी में आम लोगों के लिये बारातशाला बनाएगा। योजना के तहत संशोधित एस्टीमेट 10 करोड़ रुपये का बनाया गया है। नगर निगम ने पनकी पावर प्लांट के पास रामलीला मैदान के पीछे जमीन खोजी है।
महिला मार्केट और हॉस्टल के लिये भेजा प्रस्ताव
वर्किंग वूमेन गर्ल्स हॉस्टल 22 करोड़ रुपये से बनाया जाना है। वहीं, महिला मार्केट 94 करोड़ से बनना है। यह दोनों प्रस्ताव नगर निगम ने शासन को भेजे हैं। यह दोनों ही प्रोजेक्ट सीएम-वीएनवाई योजना से अलग हैं।
ये भी पढ़ें- एक करोड़ की चोरी की...तीन घंटे में तीन लाख उड़ाये: कानपुर में बेटे ने दोस्तों के साथ की वारदात, होटल में की अय्याशी
