लखीमपुर खीरी: प्लॉट के बंटवारे को लेकर उपनिबंधक दफ्तर में दो पक्षों में मारपीट, हंगामा
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: तहसील सदर में स्थित उपनिबंधक कार्यालय शुक्रवार को अखाड़ा बन गया। प्लॉट की रजिस्ट्री को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट में महिलाएं भी शामिल रहीं। इस दौरान दो अधिवक्ता भी चोटिल हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को शांत कराया। हालांकि अभी किसी पक्ष ने पुलिस को तहरीर नहीं दी है।
दरअसल शहर की चंद्र लोक शिव कॉलोनी में एक 1000 वर्ग फुट का एक प्लॉट है। इसमें 500 वर्ग फुट गांव मुर्तिहा निवासी शिव देवी पत्नी मेवालाल और शेष उसी के गांव की माधुरी दीक्षित पत्नी सिद्ध सहाय के नाम है। शिव देवी ने बताया कि उन्हें जानकारी हुई थी कि दूसरा पक्ष गलत तरीके से उसका पूर्वी हिस्सा बिक्री करना चाहता है। इस पर उन्होंने गुरुवार को उप निबंधक कार्यालय सदर तहसील में भी एक शिकायती पत्र भी दिया था और पूर्वी हिस्से का बैनामा न करने की मांग की थी।
बताते हैं कि शुक्रवार को दूसरे पक्ष की माधुरी देवी अपने पक्ष के लोगों के साथ बैनामा कराने उप निबंधक कार्यालय पहुंच गईं। इसकी जानकारी जब शिव देवी को लगी तो वह भी अपने परिवार के साथ उप निबंधक कार्यालय आ गई। दोनों पक्षों ने बिक्री किए जाने वाले हिस्से को अपना होने का दावा किया। इसी को लेकर दोनों पक्षों में बातचीत बढ़ गई। नौबत गाली-गलौज के बाद हाथापाई तक पहुंच गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी। इससे उपनिबंधक कार्यालय में अफरातफरी मच गई।
मारपीट और धक्कामुक्की के दौरान कई लोग एक-दूसरे पर गिर गए, इससे भगदड़ मच गई। मारपीट के दौरान दो अधिवक्ताओं को भी चोटें आई हैं। उपनिबंधक भानु प्रताप सिंह की सूचना पर पुलिस सदर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। तब जाकर मामला शांत हो सका। हालांकि अभी तक किसी पक्ष ने पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है। शहर कोतवाल अंबर सिंह ने बताया कि मारपीट के बाद दोनों पक्ष कोतवाली आये थे। इसके बाद दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया है।
प्लॉट के हिस्से को लेकर दो पक्षों में विवाद था, एक पक्ष बैनामा कराने आया था, दूसरा पक्ष उस हिस्से को अपना बता रहा था, इसी बात को लेकर विवाद हुआ और मारपीट हुई है- भानु प्रताप सिंह, उपनिबंधक सदर।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी : सीसीटीवी कैमरे से डीएम ने देखी जिला कारागार की गतिविधियां. परखी खाने की गुणवत्ता
